डेली संवाद, मैनपुरी। Accident News: इस समय की दुखद खबर सामने आ रही है। खबर है कि भीषण सड़क हादसा हो गया है जिसमें एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत हो गई है।
ट्रक में घुसी कार
मिली जानकारी के मुताबिक उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के जिले मैनपुरी में भयानक कार हादसा हो गया है। बताया जा रहा है कि बेवर थाना क्षेत्र के जीटी रोड हाईवे पर अचानक अनियंत्रित हुई स्विफ्ट कार डिवाइडर पार करते हुए सामने से आ रहे ट्रक में जा घुसी।
यह भी पढ़ें: जालंधर में हो रही GST बोगस बिलिंग, CA की गिरफ्तारी के बाद हरकत में CGST टीम
इस दौरान कार में सवार एक ही परिवार के पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं इस हादसे में एक लड़की गंभीर रूप से घायल हो गई है जिसको अस्पताल में भर्ती करवाया गया है यहां उसका ईलाज किया जा रहा है।

बताया जा रहा है कि सभी लोग आगरा से जन्मदिन पार्टी कर छिबरामऊ स्थित घर लौट रहे थे तो उनकी कार सामने से आ रहे ट्रक में जा घुसी। वहीं घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी गई है।






