Punjab News: पंजाब के इस गांव में लव मैरिज करने पर लगी रोक, पंचायत ने लिया फैसला

Muskan Dogra
2 Min Read
Marriage

डेली संवाद, मोहाली। Punjab News: पंजाब (Punjab) में युवक और युवती द्वारा लव मैरिज करने पर पंचायत ने कड़ा फैसला लिया है। खबर है कि लड़का और लड़की द्वारा लव मैरिज (Love Marriage) करने पर रोक लगा दी गई है।

लव मैरिज करने पर लगी रोक

मिली जानकारी के मुताबक पंजाब (Punjab) के मोहाली (Mohali) जिले में पंचायत में सर्वसम्मति से तय हुआ कि कोई भी लड़का या लड़की घर से भागकर आपस में परिवार की सहमति के बिना शादी या कोर्ट मैरिज करवाते हैं, तो उन्हें गांव और आसपास के इलाके में रहने का कोई अधिकार नहीं होगा।

यह भी पढ़ें: जालंधर में हो रही GST बोगस बिलिंग, CA की गिरफ्तारी के बाद हरकत में CGST टीम

इसके साथ ही उन्हें गांव की सारी सुविधाओं से वंचित कर दिया जाएगा। गांव मानकपुर शरीफ के सरपंच दलबीर सिंह ने बताया कि पंचायत सदस्यों और गांव वासियों की सर्वसम्मति से यह प्रस्ताव पास किया गया है। प्रस्ताव में यह भी कहा गया है कि यदि कोई गांववासी ऐसे कपल की मदद करता है या उन्हें शेल्टर देता है, तो उस पर भी पंचायत सख्त कार्रवाई करेगी।

पारिवारिक मूल्यों की रक्षा के लिए फैसला

इस दौरान सरपंच ने कहा कि जब परिवार अपने बच्चों से धोखा खाते हैं, तो गांव का विश्वास भी टूटता है। यह प्रस्ताव सजा नहीं, बल्कि भविष्य के लिए चेतावनी है कि ऐसी गलतियों की पुनरावृत्ति न हो। सरपंच ने स्पष्ट किया कि यह फैसला गांव में आपसी भाईचारे और पारिवारिक मूल्यों की रक्षा के लिए लिया गया है।















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *