डेली संवाद, नई दिल्ली। Vice President Election 2025: देश में उपराष्ट्रपति (Vice President) चुनाव को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि उपराष्ट्रपति चुनाव के तारीख की ऐलान कर दिया गया है।
उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए शेड्यूल जारी
मिली जानकारी के मुताबिक चुनाव आयोग (Election Commission Of India) ने उपराष्ट्रपति (Vice President) चुनाव के लिए शेड्यूल जारी कर दिया है। देश में उपराष्ट्रपति चुनाव (Vice President Election) 9 सितंबर को होगा। वहीं 21 अगस्त तक उपराष्ट्रपति पद के लिए नामांकन भरे जाएंगे।
यह भी पढ़ें: जालंधर में हो रही GST बोगस बिलिंग, CA की गिरफ्तारी के बाद हरकत में CGST टीम
बता दे कि जगदीप धनखड़ (Jagdeep Dhankar) ने 21 जुलाई की रात अचानक उपराष्ट्रपति के पद से इस्तीफा दिया था। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (Droupadi Murmu) ने 22 जुलाई को धनखड़ (Jagdeep Dhankar) का इस्तीफा मंजूर कर लिया था। जिसके बाद ये सीट खली हो गई थी।

नॉमिनेशन दाखिल करने की आखिरी तारीख 21 अगस्त
जारी शेड्यूल के मुताबिक 7 अगस्त को इलेक्शन कमीशन उपराष्ट्रपति चुनाव के संबंध में नॉटिफिकेशन जारी करेगा। पद के लिए नॉमिनेशन दाखिल करने की आखिरी तारीख 21 अगस्त तय की गई है। इसके बाद 22 अगस्त को सभी दाखिल नॉमिनेशन की स्क्रूटनी की जाएगी।
543 सदस्य लेंगे हिस्सा
25 अगस्त को कैंडिडेट द्वारा नामांकन वापस लेने की अंतिम तारीख है। 9 सितंबर को संसद सदस्य उम्मीदवार के लिए मतदान करेंगे। मतदान का समय सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक रखा गया है। इस चुनाव में राज्यसभा के 233 इलेक्टेड, 12 नॉमिनेटेड और लोकसभा के 543 सदस्य हिस्सा लेंगे।






