71st National Film Awards: 33 साल में पहली बार ‘किंग खान’ को मिला ये सम्मान, वीडियो पोस्ट कर भावुक हुए SRK; विक्रांत मैसी और रानी ने भी जीता ये अवार्ड

Daily Samvad
7 Min Read
71st National Film Awards full list of winners: Shah Rukh Khan wins first-ever Best Actor, Rani Mukerji is Best Actress

डेली संवाद, नई दिल्ली। 71st National Film Awards: फिल्म जगत के किंग खान यानि अभिनेता शाहरुख खान (Shahrukh Khan) ने निर्देशक एटली की फिल्म ‘जवान’ (2023) के लिए सर्वश्रेष्ठ मुख्य अभिनेता का राष्ट्रीय पुरस्कार जीतने पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। 33 साल में पहली बार शाहरुख खान को बेस्ट एक्टर (Best Actor) का नेशनल अवार्ड मिला है। नेशनल अवॉर्ड मिलने पर शाहरुख खान ने खुशी जाहिर की है।

SRK ने पहली बार जीता नेशनल अवॉर्ड

शाहरुख खान के अलावा अभिनेता विक्रांत मैसी (Vikrant Massey) को भी निर्देशक विधु विनोद चोपड़ा की फिल्म ’12वीं फेल’, रानी मुखर्जी (Rani Mukerji) जी को भी निर्देशक आशिमा छिब्बर की फिल्म ‘मिसेज चटर्जी वर्सेस नॉर्वे’ के लिए यह पुरस्कार जीता है। वही सुदीप्तो सेन के निर्देशन में बनी फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ को बेस्ट डायरेक्टर और बेस्ट सिनेमैटोग्राफी का पुरस्कार मिला।

यह भी पढ़ें: जालंधर में हो रही GST बोगस बिलिंग, CA की गिरफ्तारी के बाद हरकत में CGST टीम

शाहरुख अपने निर्देशकों, टीम और परिवार का आभार व्यक्त करते हुए इस सम्मान को एक अनमोल उपलब्धि बताया। शुक्रवार, 1 अगस्त को अपने इंस्टाग्राम पर शाहरुख खान ने एक वीडियो शेयर किया। इसमें उन्होंने कहा, नमस्कार और आदाब। मुझे यह कहने की जरूरत नहीं कि मैं इस समय कृतज्ञता, गर्व और विनम्रता से भरा हुआ हूं। राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित होना मेरे लिए एक ऐसा पल है, जिसे मैं जीवनभर सराहूंगा जूरी, चेयरमैन, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय और उन सभी लोगों का दिल से धन्यवाद, जिन्होंने मुझे इस सम्मान के योग्य समझा।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shah Rukh Khan (@iamsrk)

इंस्टाग्राम पर शाहरुख ने वीडियो शेयर किया

मैं अपने निर्देशकों और लेखकों का भी दिल से आभार व्यक्त करना चाहता हूं, खासकर से 2023 के लिए। राजू सर (राजकुमार हिरानी), सिड (सिद्धार्थ आनंद) आपका धन्यवाद और खासतौर पर एटली सर और उनकी पूरी टीम का कि उन्होंने जवान में काम करने का मौका दिया। मुझ पर भरोसा किया कि मैं इसे निभा पाऊंगा और इस पुरस्कार के लायक बन पाऊंगा। एटली सर, जैसा कि आप हमेशा कहते हैं ‘मास…’

शाहरुख खान ने आगे कहा, ‘मैं अपनी टीम और मैनेजमेंट का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं, जो बिना थके मेरे साथ काम करते हैं। वो सनकीपन और बेसब्री को झेलते हैं और मुझे जैसा मैं हूं उससे काफी बेहतर दिखाते हैं। ये अवॉर्ड मुझे मिलने वाले प्यार के बिना पूरा नहीं हो पाता, तो शुक्रिया उन सभी चीजों के लिए जो आप करते हैं। मेरी पत्नी और बच्चे, जो बीते कुछ सालों से मुझे इतना सारा प्यार और केयर दे रहे हैं कि जैसे मैं ही घर का बच्चा हूं। वो सभी मेरे लिए बेस्ट चाहते हैं। वो जानते हैं कि सिनेमा को लेकर मेरा जूनून मुझे उनसे दूर ले जाता है, लेकिन वो ये सबकुछ मुस्कुराते हुए सहते हैं और मुझे वक्त देते हैं। तो इसके लिए बहुत शुक्रिया।’

शाहरुख खान ने ये भी कहा, नेशनल अवॉर्ड सिर्फ एक उपलब्धि नहीं है, ये इस बात का रिमाइंडर भी है कि जो मैं कर रहा हूं वो मायने रखता है। ये मुझे बताता है कि मुझे आगे बढ़ते रहना चाहिए, मेहनत करते रहनी चाहिए, चीजें बनाने रहना चाहिए और सिनेमा को परोसते रहना चाहिए। शोर से भरी दुनिया में खुद को सुने जाना बहुत बड़ी चीज है और मैं इस सम्मान का इस्तेमाल आगे बढ़ने के लिए करूंगा।

Shah Rukh Khan
Shah Rukh Khan

शाहरुख खान ने भारत सरकार को किया धन्यवाद

ये अवॉर्ड मेरे लिए एक रिमाइंडर है कि एक्टिंग सिर्फ एक काम नहीं है, ये एक जिम्मेदारी है। स्क्रीन पर सच दिखाने की जिम्मेदारी और सबके प्यार का मैं आभारी हूं। भारत सरकार का इस सम्मान के लिए बहुत शुक्रिया। अंत में मैं अपने फैंस से कहना चाहूंगा कि सभी चियर्स के लिए, आंसुओं के लिए और अपने स्क्रॉलिंग को मुझे देखने के लिए रोकने के लिए शुक्रिया।

ये अवॉर्ड आपके लिए है, और हर अवॉर्ड है और हां, मैं अपनी बांहें फैलाकर अपना प्यार आपके लिए जताना चाहता हूं लेकिन फिलहाल मैं मजबूर हूं। पर कोई बात नहीं, पॉपकॉर्न तैयार रखें मैं थिएटर में वापस आऊंगा और जल्द ही स्क्रीन पर भी, तब तक एक हाथ से ही कर देता हूं- रेडी।

रानी मुखर्जी ने जाहिर की खुशी

बॉलीवुड एक्ट्रेस रानी मुखर्जी ने भारतीय सिनेमा को कई बेहतरीन फिल्में दी हैं, फिल्म इंडस्ट्री में उनके योगदान के लिए उन्हें कई अवार्ड्स मिल चुके हैं लेकिन अपने 30 साल के करियर में रानी को पहला नेशनल अवॉर्ड मिला है। इसकी अनाउंसमेंट के बाद रानी ने खुद को लकी बताया और अपने फैंस को धन्यवाद कहा है।

‘मिसेज चटर्जी वर्सेस नॉर्वे’ में अपनी परफॉर्मेंस के लिए नेशनल अवार्ड पाकर मैं बहुत खुश हूं, यह मेरे 30 साल के करियर का पहला राष्ट्रीय पुरस्कार है। एक एक्टर के रूप में, मैं भाग्यशाली रही हूं कि मेरे करियर में बेहतरीन फिल्में शामिल हैं और मुझे उनके लिए बहुत प्यार मिला है। मिसेज चटर्जी वर्सेस नॉर्वे में मेरे काम को सम्मानित करने के लिए मैं सबका धन्यवाद करती हूं। मैं इस पल को फिल्म की पूरी टीम मेरे निर्माता निखिल आडवाणी, मोनिशा और मधु, मेरी निर्देशक आशिमा छिब्बर और सभी लगों के साथ शेयर करना चाहती हूं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by JioHotstar (@jiohotstar)

विक्रांत मैसी को भी मिला बेस्ट एक्टर का अवार्ड

शाहरुख खान के अलावा अभिनेता विक्रांत मैसी को भी निर्देशक विधु विनोद चोपड़ा की फिल्म ’12वीं फेल’ के लिए यह पुरस्कार जीता है।















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *