डेली संवाद, मोहाली। Bikram Singh Majithia: आय से अधिक संपत्ति के मामले में जेल में बंद शिरोमणि अकाली दल के नेता बिक्रम सिंह मजीठिया (Bikram Singh Majithia) को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि मजीठिया आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मोहाली की अदालत में पेश हुए।
14 दिन तक बढ़ाई न्यायिक हिरासत
मिली जानकारी के मुताबिक अदालत ने बिक्रम सिंह मजीठिया (Bikram Singh Majithia) की न्यायिक हिरासत 14 दिन के लिए बढ़ा दी है। इसके साथ ही अदालत ने बिक्रम सिंह मजीठिया की बैरक ट्रांसफर की अर्जी को 5 अगस्त तक के लिए टाल दिया है।
यह भी पढ़ें: जालंधर में हो रही GST बोगस बिलिंग, CA की गिरफ्तारी के बाद हरकत में CGST टीम
इस मामले की अगली सुनवाई बिक्रम सिंह मजीठिया (Bikram Singh Majithia) की न्यायिक हिरासत पूरी होने के बाद 14 अगस्त को होगी। इसके साथ ही कोर्ट ने स्पष्ट किया है कि स्वतंत्रता दिवस को देखते हुए 14 अगस्त को भी मजीठिया की पेशी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए ही कराई जाए।






