डेली संवाद, चंडीगढ़। Canada-Australia: पंजाब (Punjab) में पिछले कुछ सालों में विदेश (Abroad) जाने का क्रेज बहुत तेज़ी से बढ़ा था। चुनावों में इस मुद्दे पर खूब राजनीति भी हुई थी, लेकिन अब हालात बदल रहे हैं।
पासपोर्ट आवेदन की संख्या में कमी
कनाडा (Canada), आस्ट्रेलिया (Australia) समेत अन्य देशों में सख्त नियमों के चलते पंजाब से पासपोर्ट (Passport) के लिए आवेदन करने वालों की संख्या में काफी कमी आई है। विदेश मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, 1 जनवरी से 30 जून 2025 तक पंजाब में प्रतिदिन औसतन 1978 पासपोर्ट आवेदन प्राप्त हुए, जो पिछले कई वर्षों में सबसे कम है।

यह भी पढ़ें: जालंधर में हो रही GST बोगस बिलिंग, CA की गिरफ्तारी के बाद हरकत में CGST टीम
वहीं 2024 में यह आंकड़ा प्रतिदिन लगभग 2,906 था। बता दे कि कनाडा (Canada), ऑस्ट्रेलिया (Australia) और अमेरिका (America) जैसे देशों ने वीजा (Visa) और आव्रजन नियमों (Immigration Rules) को कड़ा कर दिया है, जिसके कारण विदेश जाने का सपना देखने वाले युवाओं को अब रुकना पड़ रहा है।
पिछले चार वर्षों में सबसे कम
जनवरी से जून 2025 तक राज्य में करीब 3.60 लाख पासपोर्ट (Passport) जारी किए जा चुके हैं। यदि यह गति पूरे वर्ष जारी रही तो वर्ष के अंत तक यह संख्या लगभग 7.50 लाख तक पहुंच जाएगी, जो पिछले चार वर्षों में सबसे कम होगी।

इससे पहले, 2021 में सबसे कम पासपोर्ट (Passport) जारी किए गए थे, जब केवल 6.44 लाख पासपोर्ट (Passport) आवेदन प्राप्त हुए थे। हालाँकि, 2021 में ऐसा अंतरराष्ट्रीय यात्रा प्रतिबंधों और लॉकडाउन के कारण पासपोर्ट कार्यालयों के बंद रहने के कारण हुआ था।
पंजाब में हर तीसरा व्यक्ति पासपोर्ट धारक
पंजाब (Punjab) में 2014 से अब तक कुल 95.41 लाख पासपोर्ट जारी किए जा चुके हैं, जबकि राज्य में लगभग 65 लाख घर और लगभग 3 करोड़ की आबादी है। इसका मतलब है कि पंजाब में हर तीसरा व्यक्ति पासपोर्ट (Passport) धारक है, जो दर्शाता है कि यहाँ विदेश जाने की चाहत कितनी ज़्यादा है।

अब न सिर्फ़ पासपोर्ट बनवाने वालों की संख्या कम हो गई है, बल्कि कनाडा (Canada) से लौटने वाले युवाओं की संख्या भी बढ़ रही है। लौटे युवाओं का कहना है कि वहाँ बहुत तनाव है और लगातार तनाव के कारण कई लोग डिप्रेशन में जा रहे हैं। कई महीनों तक नौकरी नहीं मिलती जिसके कारण खर्च चलाना मुश्किल हो जाता है।






