डेली संवाद, अमेरिका। America News: अमेरिका (America) में रह रहे भारतीयों के लिए राहत की खबर सामने आ रही है। खबर है कि अमेरिका (America) में भारतीय वाणिज्य दूतावास का विस्तार हुआ है जिससे वहां बस रहे भारतीयों को काफी फायदा होगा।
वाणिज्य दूतावास आवेदन केंद्रों का उद्घाटन
मिली जानकारी के मुताबिक भारत ने अमेरिका (America) में आठ नए वाणिज्य दूतावास आवेदन केंद्रों का उद्घाटन किया, जिससे वीजा, पासपोर्ट और अन्य सेवाओं की पहुंच में महत्वपूर्ण वृद्धि होगी। अमेरिका में भारत के राजदूत विनय क्वात्रा ने शुक्रवार को बोस्टन, कोलंबस, डलास, डेट्राइट, एडीसन, आरलैंडो, रैले और सैन जोस में नए भारतीय वाणिज्य दूतावास आवेदन केंद्रों (आइसीएसी) का वर्चुअल उद्घाटन किया।
यह भी पढ़ें: जालंधर में हो रही GST बोगस बिलिंग, CA की गिरफ्तारी के बाद हरकत में CGST टीम
वहीं अतिरिक्त आइसीएसी जल्द ही लॉस एंजिल्स में खोला जाएगा। एक अगस्त 2025 से सभी वाणिज्यिक सेवाएं, जिसमें पासपोर्ट, वीजा, ओसीआइ, सरेंडर सर्टिफिकेट, जीवन प्रमाण पत्र, जन्म/विवाह प्रमाण पत्र, पुलिस क्लियरेंस और अन्य सुविधाएं शामिल हैं, केवल वीएफएस ग्लोबल केंद्रों के माध्यम से प्रदान की जाएंगी।
अब 17 हुई कुल संख्या
नए केंद्रों के जुड़ने से अमेरिका में आईसीएसी की कुल संख्या अब 17 हो गई है। इसका मतलब है कि लाखों भारतीय मूल के लोगों और भारतीय छात्रों को पासपोर्ट रिन्यूअल, वीजा आवेदन या किसी भी कांसुलर काम के लिए लंबी कतारों और वेटिंग से राहत मिलेगी।