डेली संवाद, पटियाला। Fraud Travel Agent: पंजाब (Punjab) में विदेश भेजने के नाम पर लगातार फ्रॉड (Fraud) करने के मामले बढ़ते जा रहे है। आए दिन लगातार फ्रॉड ट्रैवल एजेंटों (Fraud Travel Agent) द्वारा भोले-भाले लोगों से विदेश भेजने के नाम पर ठगी कर ली जाती है।
अमेरिका भेजने के नाम पर 40 लाख की ठगी
ऐसे ही एक मामला सामने आ रहा है यहां अमेरिका (America) भेजने के नाम पर 40 लाख रुपए की ठगी कर ली गई है। पुलिस ने इस मामले में 3 व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। इनमें एजेंट गुरपाल सिंह पुत्र हाकम सिंह, हाकम सिंह और रीना पत्नी गुरपाल सिंह, निवासी गांव दीवाना, जिला कुरुक्षेत्र (हरियाणा) शामिल हैं।

यह भी पढ़ें: जालंधर में हो रही GST बोगस बिलिंग, CA की गिरफ्तारी के बाद हरकत में CGST टीम
हरमन सिंह पुत्र सुखवंत सिंह, निवासी गांव डंडोआ, थाना सदर पटियाला ने पुलिस को जानकारी देते हुए बताया कि उसका भाई अमृत सिंह अमेरिका (America) जाना चाहता था जिसके चलते उसने इन आरोपियों से मुलाकत की। इस दौरान इन लोगों ने अमृत को अमेरिका (America) भेजने के नाम पर 40 रुपए की मांग की।

यूरोप में एक महीने तक जेल में बंद
तभी उन्होंने अलग अलग दिनों में आरोपियों को 40 लाख रुपए दे दिए लेकिन पैसे लेने के बाद भी आरोपी अमेरिका (America) भेजने की बजाय उसे अलग-अलग देशों में घुमाते रहे और डर धमका कर पैसे मांगते रहे। शिकायतकर्ता ने यह भी बताया कि जाली मॉरिशस पासपोर्ट और नकली दस्तावेजों के कारण उसका भाई यूरोप में एक महीने तक जेल में बंद रहा और बाद में भारत डिपोर्ट कर दिया गया। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।






