डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar Civil Hospital: जालंधर सिविल अस्पताल (Jalandhar Civil Hospital) में ऑक्सीजन आपूर्ति बाधित होने से तीन मरीजों की मौत के बाद स्वास्थ्य मंत्री डॉ. बलबीर सिंह (Balbir Singh) ने अस्पताल प्रशासन को लापरवाह पाया।
कर्मचारियों को भारी पड़ी लापरवाही
उन्होंने कहा कि समय पर ऑक्सीजन की उपलब्धता और उचित प्रबंधन से मरीजों की जान बचाई जा सकती थी, लेकिन ऐसा नहीं हो सका। बता दें कि ऑक्सीजन प्लांट का रखरखाव न करने और मौके पर कार्रवाई न करने की लापरवाही अस्पताल कर्मचारियों को भारी पड़ गई है।

यह भी पढ़ें: जालंधर में हो रही GST बोगस बिलिंग, CA की गिरफ्तारी के बाद हरकत में CGST टीम
इसके चलते सिविल अस्पताल में तीन मरीजों की मौत के मामले में ऑक्सीजन प्लांट सुपरवाइजर नरेंद्र को नौकरी से बर्खास्त कर दिया गया है। मिली जानकारी के अनुसार, जिस दिन यह घटना हुई, यानी पिछले रविवार को सुपरवाइजर नरेंद्र छुट्टी पर था।
पहले सुपरवाइजर-कम-टेक्नीशियन की कमी के कारण ऑक्सीजन प्लांट का काम बहुत कम चल रहा था, लेकिन अब नरेंद्र की बर्खास्तगी के बाद एक टेक्नीशियन ही बचा है।






