डेली संवाद, कनाडा। Canada News: विदेश से आए दिन पंजाब (Punjab) के युवकों की मौत की खबर सामने आती रहती है। ऐसी ही एक खबर सामने आ रही है। खबर है कि पंजाब के युवक की विदेश में मौत हो गई है।
युवक ने कनाडा में की आत्महत्या
मिली जानकारी के मुताबिक पंजाब (Punjab) के युवक ने कनाडा (Canada) में आत्महत्या कर ली है। मृतक युवक की पहचान आकाशदीप सिंह के रूप में हुई है जिसकी उम्र 22 वर्षीय बताई जा रही है। वह पंजाब के फरीदकोट जिले के पक्के गांव के रहने वाला बताया जा रहा है।

यह भी पढ़ें: जालंधर में हो रही GST बोगस बिलिंग, CA की गिरफ्तारी के बाद हरकत में CGST टीम
बताया जा रहा है कि आकाशदीप सिंह साल 2023 में स्टूडेंट वीज़ा (Student Visa) पर कनाडा (Canada) गया था जोकि काम ना मिलने से परेशान था। इसी परेशानी के चलते उसने कैलगरी (Calgary) में अपने घर के गैराज में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
[embedyt]https://www.youtube.com/watch?v=1ZQiYQxrxQw&t=50s[/embedyt]














