Jalandhar Civil Hospital: सिविल अस्पताल में महिला डॉक्टर के साथ हाथापाई, लोगों ने दिया धरना; जाने पूरा मामला

Daily Samvad
4 Min Read
A scuffle with a female doctor in Civil Hospital

डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar Civil Hospital: जालंधर (Jalandhar) का सिविल अस्पताल फिर चर्चा में है। दरअसल, सिविल अस्पताल के एमरजेंसी वार्ड में देर रात करीब 11.30 बजे भारी हंगामा हो गया जब ऑन ड्यूटी अस्पताल में तैनात एमरजेंसी मेडिकल आफिसर (महिला डॉक्टर) को एक व्यक्ति ने धक्का मार दिया और फिर हाथापाई की। इसके बाद व्यक्ति वार्ड में हंगामा करता रहा जबकि डाक्टर ने दरबाजा बंद कर जान बचाई है।

strike
strike

मेडिकल आफिस के बाहर धरना दिया

इस दौरान पुलिस गार्द के जवान तथा अस्पताल में तैनात पैस्कों कम्पनी के सुरक्षा कर्मचारियों ने स्थिति को कंट्रोल किया और मौके पर थाना नंबर 4 की पुलिस पहुंची। महिला डॉक्टर पर हमला करने के बाद अस्पताल में डॉक्टरों की पंजाब सिविल मेडिकल सर्विसेज एसोसिएशन ने कुछ समय के लिए OPD छोड़ कर मेडिकल आफिस के बाहर धरना दिया। इस दौरान अस्पताल में आने वाले मरीजों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ा।

यह भी पढ़ें: अहमदाबाद प्लेन क्रैश को लेकर ब्रिटेन का सनसनीखेज खुलासा

धरने में शामिल डॉक्टरों का कहना था कि सरकारी महिला डॉक्टर पर हमला नहीं होना चाहिए था। वह इस बात की वह निंदा वह करते है और आरोपी पक्ष के खिलाफ पुलिस FIR दर्ज करे। घटना के बाद अस्पताल में DSP नरेश डोगरा पहुंचे और कार्रवाई का आश्वासन देकर डाक्टरों को शांत किया।

CCTV
CCTV

हमला करने का वीडियो CCTV कैमरों में कैद

वहीं महिला डॉक्टर पर हमला करने की वीडियो एमरजेंसी वार्ड में लगे CCTV कैमरों में कैद हो गई है और फुटेज पुलिस को सौंप दी गई है। बताया जा रहा है जानकारी के मुताबिक एक महिला करीब 60 प्रतिशत झुलसी हालत में थी और उसके परिजन उसे उपचार हेतु अस्पताल लाए थे।

महिला डॉक्टर ने मरीज की हालत गंभीर होने के कारण सरकारी मेडिकल कालेज अमृतसर लेकर जाने को कहा था। इस बात को लेकर परिजन भड़के उठे और मामला बिगड़ गया। वही थाना 4 की एस.एच.ओ. का कहना है कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Jalandhar Civil Hospital
Jalandhar Civil Hospital

गिरी गाज : अस्पताल में पुलिस गार्द के जवान बदले

बीती देर रात घटना के बाद डॉक्टरों ने डी.सी.पी. नरेश डोगरा को शिकायत की कि अस्पताल में पुलिस जवानों को यहां से बदला जाए, क्योंकि उस दिन भी पुलिस ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया, जिस कारण मरीज के परिजनों ने महिला डॉक्टर पर हमला किया और हंगामा बहुत अधिक हुआ था।

डी.सी.पी ने तुरंत एक्शन लेते हुए अस्पताल पुलिस गार्द में तैनात 3 पुलिस जवानों को बदला कर दूसरे स्थान पर डयूटी लगा दी है। अब अस्पताल में ए.एस.आई अमीर चंद्र के साथ एच.सी. सुरिंद्र सिंह तथा सीनियर कांस्टेबल किरण कुमार को तैनात किया गया है। ए.एस.आई अमीर चंद्र ने कहा कि अस्पताल में किसी तरह की गुंडागदी सहन नहीं की जाएगी। ऐसे लोगों के खिलाफ पुलिस सख्त कार्रवाई करेंगी।















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *