डेली संवाद, नूरपुरबेदी। Power Cut: पंजाब में रोजाना अलग-अलग शहरों में बिजली कट (Electricity) लग रहे हैं। इसी क्रम में पंजाब के नूरपुर बेदी (Nurpur Bedi) इलाके में बिजली कट लगने की सूचना है।

ये इलाके प्रभावित
पंजाब स्टेट पावरकॉम लिमिटेड उप संचालन मंडल कार्यालय सिंहपुर (नूरपुरबेदी) के एस.डी.ओ. इंजी. अखिलेश कुमार के हवाले से जारी किए गए एक बयान में JE रोहित कुमार ने बताया कि पेड़ों की कटाई और बिजली लाइनों की आवश्यक मुरम्मत किए जाने के कारण प्राप्त हुए परमिट के तहत गांव बड़वा के 11 के.वी. फीडर के अंतर्गत आने वाले इलाके प्रभावित होंगे।
यह भी पढ़ें: अहमदाबाद प्लेन क्रैश को लेकर ब्रिटेन का सनसनीखेज खुलासा
इलाका बस्सी, चनौली, बड़वा, लालपुर, चैहड़मजारा, रौली, झिंजड़ी, माजरा, सस्कौर, खेड़ी और शाहपुर आदि दर्जनों गांवों की घरेलू बिजली आपूर्ति 4 अगस्त को सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक बंद रखी जाएगी।






