Punjab News: एक ओर आप नेता ने पद से दिया इस्तफा, जाने वजह

Daily Samvad
3 Min Read
Aam Aadmi Party

डेली संवाद, मोगा। Punjab News: खबर सामने आ रही है की आप (AAP) के नेता ने अपने पद से इस्तफा दे दिया है। दरअसल, पंजाब में लैंड पूलिंग नीति (Land Poling Poolicy) को लेकर विवाद लगातार गहराता जा रहा है। राज्यभर में किसान संगठन इस नीति के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं और कई जगहों पर धरने-प्रदर्शन जारी हैं। किसानों का कहना है कि यह नीति उनकी जमीन और रोजगार के लिए खतरा है। किसानों के विरोध को देखते हुए अब राजनीतिक हलकों में भी इस मुद्दे ने जोर पकड़ लिया है।

Moga's AAP leader Harmanjit Singh Brar has resigned.
Moga’s AAP leader Harmanjit Singh Brar has resigned.

लैंड पूलिंग नीति के विरोध में पद से इस्तीफा दिया

मोगा में आम आदमी पार्टी के पूर्व जिला प्रधान और जिला योजना बोर्ड के चेयरमैन हरमनजीत सिंह बराड़ दीदारे वाला ने लैंड पूलिंग नीति के विरोध में अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। बराड़ ने अपने फेसबुक पर लिखा कि मैं इस नीति का विरोध करता हूं।

यह भी पढ़ें: अहमदाबाद प्लेन क्रैश को लेकर ब्रिटेन का सनसनीखेज खुलासा

एक किसान होने के नाते मैं किसानों के साथ खड़ा हूं और सरकार से अपील करता हूं कि इस मसले पर दोबारा विचार करें। बराड़ के इस्तीफे ने लैंड पूलिंग विवाद को और तूल दे दिया है।

Land Pooling Policy
Land Pooling Policy

क्या है लैंड पूलिंग मामला?

दरअसल, पंजाब सरकार की नई लैंड पूलिंग नीति के तहत किसानों की जमीनों को विकास परियोजनाओं के लिए पूल कर, बदले में उन्हें विकसित प्लॉट देने की योजना है। लेकिन किसान संगठनों का आरोप है कि यह नीति उन्हें उनकी उपजाऊ जमीनों से बेदखल करने और रियल एस्टेट प्रोजेक्ट्स को बढ़ावा देने की साजिश है।

पंजाब के विभिन्न जिलों में किसान यूनियनें लगातार धरने दे रही हैं और सरकार से इस नीति को तुरंत वापस लेने की मांग कर रही हैं। बराड़ जैसे आप नेताओं का खुलकर विरोध करना यह संकेत देता है कि अब लैंड पूलिंग नीति को लेकर सरकार पर राजनीतिक दबाव भी बढ़ता जा रहा है।














Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *