AAP: आम आदमी पार्टी की वरिष्ठ महिला नेत्री ने उठाया बड़ा कदम, सभी पदों से दिया इस्तीफा

Daily Samvad
2 Min Read
Aam Aadmi Party

डेली संवाद, चंडीगढ़। AAP State Vice President Abha Bansal Resigns News: आम आदमी पार्टी के बड़ी नेत्री ने अपने पद से इस्तीफा देते हुए पार्टी छोड़ने का ऐलान कर दिया है। चंडीगढ़ (Chandigarh) में आम आदमी पार्टी (AAP) की स्टेट वाइस प्रेसिडेंट आभा बंसल (Abha Bansal) ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया।

यह भी पढ़ें: जालंधर में हो रही GST बोगस बिलिंग, CA की गिरफ्तारी के बाद हरकत में CGST टीम

उन्होंने अपनी फेसबुक पर लिखा कि वो काफी समय से देख रही हैं कि पार्टी द्वारा उन्हें अनदेखा किया जा रहा है, जिसके चलते वे अपना इस्तीफा दे रही हैं और यह इस्तीफा उन्होंने चंडीगढ़ आम आदमी पार्टी के अध्यक्ष विजयपाल को भेजा है।

APP State Vice President Abha Bansal Resigns
APP State Vice President Abha Bansal Resigns

आभा समाजसेवी हैं

आपको बता दें कि आभा बंसल (Abha Bansal) एक धार्मिक व्यक्तित्व एवं समाजसेवी के रूप में जानी जाती हैं। उन्होंने सभी वर्गों के लोगों के लिए कई सामाजिक कार्य किए हैं और लंबे समय से आम आदमी पार्टी की सेवा कर रही हैं।

आभा बंसल (Abha Bansal) की नियुक्ति के अवसर पर आम आदमी पार्टी जिला मोहाली यूथ विंग के उपाध्यक्ष गुरजीत सिंह मामा मटौर और अमरदीप दीप के नेतृत्व में युवाओं ने उनके घर जाकर उनका सम्मान किया था।

AAP News
AAP News

पहले ये कहा था

इस अवसर पर आभा बंसल (Abha Bansal) ने कहा था कि पार्टी द्वारा उन्हें दी गई जिम्मेदारी को वह पूरी निष्ठा और ईमानदारी से निभाएंगी और पार्टी की नीतियों को घर-घर तक पहुंचाने का काम करेंगी।















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *