डेली संवाद, संगरूर। Punjab News: संगरूर केंद्रीय जेल में युवक की मौत पर पंजाब सरकार ने बड़ा एक्शन लिया है। दरअसल, केंद्रीय जेल में शुक्रवार रात एक कैदी गुरविंदर सिंह की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई, जिसके बाद मामला गरमा गया। न्यायिक मजिस्ट्रेट की निगरानी में शनिवार देर शाम पोस्टमॉर्टम कराया गया। रिपोर्ट के बाद पंजाब सरकार (Punjab Govt) ने त्वरित कार्रवाई करते हुए जेल सुपरिटेंडेंट का तबादला कर दिया। वही अब रमनदीप सिंह भंगू को संगरूर जेल (Sangrur Jail) का नया सुपरिटेंडेंट नियुक्त किया गया है।
UAPA के तहत जेल में बंद था आरोपी
मृतक के पिता जगीर सिंह और रिश्तेदार सुखबीर सिंह ने आरोप लगाया था कि गुरविंदर सिंह खालिस्तान समर्थक था और उसके खिलाफ यूएपीए की धाराओं के तहत केस दर्ज था। वह पिछले सात सालों से जेल में बंद था और 4 अगस्त को उसकी जमानत पर सुनवाई हाई कोर्ट में होनी थी।
यह भी पढ़ें: अहमदाबाद प्लेन क्रैश को लेकर ब्रिटेन का सनसनीखेज खुलासा
परिवार का आरोप है कि जेल प्रशासन लगातार उसे प्रताड़ित कर रहा था और उसे खुद अपनी हत्या की आशंका थी। उन्होंने कहा कि शनिवार को जेल प्रशासन से फोन आया कि उनके बेटे की मौत हो गई है, और मौके पर पहुंचने पर पता चला कि उसने कथित तौर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। परिवार ने मामले की उच्च स्तरीय जांच की मांग की है।
नए सुपरिटेंडेंट नियुक्त किए गए
इस घटना के बाद जेल सुपरिटेंडेंट का तबादला कर दिया गया है। नए सुपरिटेंडेंट रमनदीप सिंह भंगू ने चार्ज संभालते हुए कहा कि जेल में कड़े सुरक्षा प्रबंध और सख्त अनुशासन बनाए रखा जाएगा।
साथ ही, यह सुनिश्चित किया जाएगा कि किसी कैदी या कर्मचारी को कोई परेशानी न हो। भंगू इससे पहले पटियाला, नाभा और बठिंडा की जेलों में सेवाएं दे चुके हैं। पुलिस थाना सिटी संगरूर-1 ने मामले में कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।







