डेली संवाद, कुरुक्षेत्र। Punjab News: हरियाणा के कुरुक्षेत्र में मशहूर पंजाबी गायक हरभजन मान (Harbhajan Mann) को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। सोमवार सुबह दिल्ली-चंडीगढ़ नेशनल हाईवे-44 पर पिपली फ्लाईओवर पर उनकी पजेरो गाड़ी के सामने अचानक गाय आ गई। गाड़ी गाय से टकराने के बाद डिवाइडर से टकराई और फिर पलट गई। आसपास के लोगों ने तुरंत उन्हें बाहर निकाला।

दिल्ली में शो करके वापस चंडीगढ़ आ रहे
सूचना मिलते ही पुलिस की टीमें मौके पर पहुंचीं। गाड़ी में हरभजन मान सहित 4 लोग सवार थे। गनीमत रही कि इस हादसे में हरभजन मान बाल-बाल बच गए। वहीं प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि, हादसे में सिक्योरिटी गार्ड घायल हो गया हैं। गाड़ी का भी बचाव हो गया। इस हादसे के बाद वह गाड़ी लेकर चंडीगढ़ की तरफ रवाना हो गए।
यह भी पढ़ें: अहमदाबाद प्लेन क्रैश को लेकर ब्रिटेन का सनसनीखेज खुलासा
जानकारी के मुताबिक सोमवार सुबह करीब 5 बजे हाईवे पर एक गाड़ी के सामने गाय आ गई। गाड़ी गाय से टकराकर डिवाइडर से जा टकराई और फिर पलट गई। उस दौरान वहां से सब्जी विक्रेता सुरजीत कुमार गुजर रहा था। हादसे के तुरंत बाद वह मौके पर पहुंचा और गाड़ी में फंसे लोगों को बाहर निकाला।
पुलिस की टीमें मौके पर पहुंचीं
बाहर निकले लोगों ने बताया कि यह गाड़ी पंजाबी सिंगर हरभजन मान की है। इसके बाद वहां भीड़ जमा हो गई। लोगों ने हरभजन मान को संभाला, लेकिन वह ठीक थे। उनके सुरक्षाकर्मी को थोड़ी चोटें आई थीं। फिर पुलिस को घटना की जानकारी दी गई। कुछ देर बाद पुलिस की टीमें मौके पर पहुंचीं। इसके बाद दूसरी गाड़ी से हरभजन मान चंडीगढ़ के लिए रवाना हुए।






