डेली संवाद, चंडीगढ़। Travel Agent Fraud News: सोशल मीडिया में लच्छेदार स्पीच से ट्रैवल एजैंट लोगों को ठग रहे हैं। ऐसा ही एक मामला चंडीगढ़ (Chandigarh) के सेक्टर-34 थाना क्षेत्र का आया है। इमिग्रेशन फ्रॉड के दो मामलों का खुलासा हुआ है। पुलिस को मिली अलग-अलग शिकायतों में बताया गया कि आरोपियों ने विदेश भेजने के नाम पर कुल 16 लाख 20 हजार रुपए की ठगी की।
यह भी पढ़ें: जालंधर में हो रही GST बोगस बिलिंग, CA की गिरफ्तारी के बाद हरकत में CGST टीम
जानकारी के मुताबिक न तो पीड़ितों को विदेश भेजा गया और न ही उनकी रकम लौटाई गई, जिस पर पुलिस ने दोनों मामलों में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मोहाली (Mohali) की रहने वाली हरमन कौर ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसने ब्लू हिल्स इमिग्रेशन, सेक्टर-44डी, चंडीगढ़ के माध्यम से लक्ज़मबर्ग जाने के लिए वर्क वीजा के लिए आवेदन किया था।

न विदेश भेजा, न पैसे लौटाए
उन्होंने कहा कि इमिग्रेशन कंपनी ने उससे 8 लाख 80 हजार रुपए ले लिए। लेकिन इसके बाद वे लगातार उसे टालते रहे। वह कई बार उनके ऑफिस के चक्कर लगाती रही, पर न तो उसे वीजा मिला और न ही पैसे वापस किए गए। इस शिकायत पर थाना सेक्टर-34 में केस दज
लंदन भेजने के नाम पर 7.40 लाख की ठगी
अमृतसर की हरने वाली परविंदर सिंह और अन्य ने अपनी शिकायत में बताया कि उन्होंने इमिग्रेशन लॉ कंसल्टेंसी, सेक्टर-34ए, चंडीगढ़ के मालिक हरप्रीत सिंह को लंदन वर्क वीजा के लिए 7 लाख 40 हजार रुपए दिए थे। कई दिनों तक चक्कर काटने के बाद भी उसे न तो विदेश भेजा और न ही पैसे लौटाए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।







