डेली संवाद, पठानकोट। Punjab News: पंजाब (Punjab) से इस समय की बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि पंजाब में ड्यूटी के दौरान पुलिस मुलाजिम हो गोली लग गई है जिससे उसकी मौत हो गई है।
सरकारी राइफल से चली गोली
मिली जानकारी के मुताबिक पठानकोट-जालंधर बाईपास स्थित चक्की पुल पर ड्यूटी दौरान एक पुलिस जवान की गोली लगने से मौत हो गई है। मृतक की पहचान बलबीर पाल सिंह निवासी जालंधर के रूप में हुई है। गोली बलबीर की सरकारी राइफल से ही चली है।
यह भी पढ़ें: अहमदाबाद प्लेन क्रैश को लेकर ब्रिटेन का सनसनीखेज खुलासा
बताया जा रहा है कि वह राइफल को साफ कर रहा था तभी गोली चल गई। जिसके बाद उसको घायल अवस्था में अस्पताल ले जाया गया यहां डॉक्टरों से उसे मृत घोषित कर दिया। एसएचओ मनदीप सलगोत्रा ने बताया कि बलबीर पाल सिंह की पक्के तौर पर ड्यूटी 80बीएन पीएपी जालंधर थी।
इन दिनों अमरनाथ यात्रा की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर बलवीर पाल को पठानकोट-जालंधर बाईपास स्थित पुलिस नाके पर तैनात किया गया था। पुलिस जांच में यह सामने आया है कि आज सुबह भी हवलदार बलबीर सिंह अपनी डयूटी पर तैनात था और जैसे ही वे अपनी राइफल साफ करने लगा तो उससे बंदूक का ट्रिगर दब गया और बंदूक से एकदम गोली चल गई।







