डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: पंजाब (Punjab) के जिला जालंधर (Jalandhar) से एक भयानक खबर सामने आ रही है। खबर है कि जालंधर में भीषण सड़क हादसा हो गया है जिसमें दो युवकों की मौके पर मौत हो गई है।
बर्थडे बॉय समेत दो की मौत
मिली जानकारी के मुताबिक जालंधर (Jalandhar) में एक सड़क हादसे में दो दोस्तों की मौके पर ही मौत हो गई और एक गंभीर रूप से घायल हो गया। बताया जा रहा है कि ये हादसा उस वक्त हुआ जब तीन दोस्त वंश, सुनील (जिसका जन्मदिन था) और चेतन पार्टी से लौट रहे थे।

यह भी पढ़ें: अहमदाबाद प्लेन क्रैश को लेकर ब्रिटेन का सनसनीखेज खुलासा
वे तीनों एक ही स्कूटर पर सवार थे। जैसे ही वे लाडोवाली रोड पर पहुंचे तो स्कूटर तेज रफ्तार में बिजली के खंभे से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि तीनों सड़क पर गिर गए। राहगीरों ने तुरंत पुलिस को खबर दी, लेकिन तब तक वंश और सुनील की जान जा चुकी थी। चेतन को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।






