डेली संवाद, नई दिल्ली। NEET UG 2025: मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) ने आज, 5 अगस्त को नीट यूजी 2025 काउंसलिंग के पहले राउंड की चॉइस फाइलिंग और लॉकिंग प्रक्रिया पर एक बार फिर रोक लगा दी है। यह काउंसलिंग शेड्यूल में तीसरा संशोधन है।
रिवाइज्ड शेड्यूल जल्द ही घोषित किया जाएगा
कमेटी ने इस रोक के लिए कोई कारण नहीं बताया है। MCC ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर लिखा है, ‘फर्स्ट राउंड चॉइस फिलिंग और चॉइस लॉकिंग को रोक दिया गया है। रिवाइज्ड शेड्यूल जल्द ही घोषित किया जाएगा।
यह भी पढ़ें: अहमदाबाद प्लेन क्रैश को लेकर ब्रिटेन का सनसनीखेज खुलासा
MCC ने 21 जुलाई से NEET UG 2025 काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन विंडो और चॉइस फिलिंग प्रोसेस शुरू की थी। रिजल्ट आने के बाद, सिलेक्टेड कैंडिडेट्स को 1 अगस्त से 6 अगस्त, 2025 के बीच अपने संबंधित संस्थानों को रिपोर्ट करना था। संस्थानों को डेटा वेरिफिकेशन 7 से 8 अगस्त 2025 के लिए निर्धारित था।
21 जुलाई से शुरू हुए थे रजिस्ट्रेशन
कैंडिडेट्स को ऑफिशियल वेबसाइट mcc.nic.in पर रजिस्ट्रेशन करना था। NEET UG 2025 का रिजल्ट 14 जून को घोषित किया गया था। इसके अलावा स्टेट NEET UG शेड्यूल की प्रोसेस स्टेट कोटा के लिए 21 जुलाई से 30 जुलाई तक और AIQ/डीम्ड/केंद्रीय संस्थानों के लिए 30 जुलाई से 6 अगस्त तक के लिए थी।
NEET UG काउंसलिंग एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया
वो कैंडिडेट्स जो NEET UG 2025 पास कर चुके हैं। वे कैंडिडेट्स काउंसलिंग प्रोसेस में हिस्सा ले रहे हैं। MCC इन सभी कैटेगरी के लिए काउंसलिंग आयोजित कर रही है
- 15% अखिल भारतीय कोटा (AIQ) सीटें
- एम्स, जिपमर, बीएचयू, एएमयू और ईएसआईसी संस्थानों में 100% सीटें
- MCC द्वारा समन्वित संस्थागत कोटा सीटें
- एएफएमसी और ईएसआईसी का बीमित व्यक्ति (आईपी) कोटा
- केंद्रीय और डीम्ड विश्वविद्यालयों में एडमिशन
NEET UG काउंसलिंग 2025: राउंड वन शेड्यूल
18-9 जुलाई 2025 तक संस्थानों और राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग (NMC) सीट मैट्रिक्स के वेरिफिकेशन के हुई है। इसके बाद रजिस्ट्रेशन और पेमेंट विंडो 21 जुलाई से 28 जुलाई, 2025 तक खुली थीं।
चॉइस फिल का स्टेप 22 जुलाई से 28 जुलाई 2025 तक पूरा होना था, जो रात 11:55 बजे तक था, जबकि ऑप्शन लॉक करने का प्रोसेस 28 जुलाई 2025 को शाम 4:00 बजे से 11:55 बजे के बीच तक था। सीट अलॉटमेंट प्रोसेस 29 और 30 जुलाई, 2025 से शुरू हुए थे।









