डेली संवाद, अमृतसर। NIA Raid In Punjab: पंजाब (Punjab) से इस समय की बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि पंजाब में इमीग्रेशन एजेंट के घर NIA ने रेड की है जिससे वहां हड़कंप मच गया है।
इमिग्रेशन एजेंट के घर छापा
मिली जानकारी के मुताबिक पंजाब के जिला अमृतसर (Amritsar) के शास्त्री नगर और गुरदासपुर के फतेहगढ़ चूडियां इलाके में मंगलवार सुबह एनआईए (NIA) ने एक घर पर छापा मारा। ये छापा अमृतसर में छापा विशाल शर्मा नाम के युवक के घर पर पड़ा है।
यह भी पढ़ें: अहमदाबाद प्लेन क्रैश को लेकर ब्रिटेन का सनसनीखेज खुलासा
बताया जा रहा है कि विशाल शर्मा रंजीत एवेन्यू में इमिग्रेशन (विदेश भेजने से जुड़ा काम) करता है। एनआईए की टीम सुबह-सुबह यहां पहुंची और घर में रखे दस्तावेजों की अच्छे से जांच शुरू कर दी। जांच के दौरान घर के किसी भी सदस्य को बाहर जाने नहीं दिया गया।

इलाके की बढ़ाई सुरक्षा
इस दौरान वहां स्थानीय पुलिस भी मौजूद रही और इलाके की सुरक्षा बढ़ा दी गई थी। सूत्रों के अनुसार एनआईए को युवक के व्यवसाय से जुड़े कुछ संदिग्ध दस्तावेजों या गतिविधियों की जानकारी मिली थी। जिसके आधार पर यह कार्रवाई की गई है।






