डेली संवाद, चंडीगढ़। Petrol-Diesel Price: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर 25 फीसदी टैरिफ लगाने के साथ रूस से कच्चा तेल खरीदने पर जुर्माना भी ठोक दिया है। ट्रंप ने दुनियाभर के देशों पर टैरिफ लगाया है, जिसका असर क्रूड की कीमतों पर भी दिख रहा है।
कीमतों में उछाल
ग्लोबल मार्केट में कच्चे तेल की कीमतों में आए उछाल का असर मंगलवार सुबह जारी पेट्रोल-डीजल की खुदरा कीमतों पर भी दिख रहा है। सरकारी तेल कंपनियों की ओर से जारी खुदरा कीमतों में आज ज्यादातर शहर में उछाल दिख रहा है। हालांकि, दिल्ली-मुंबई जैसे देश के चारों महानगरों में तेल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं दिख रहा है।
यह भी पढ़ें: अहमदाबाद प्लेन क्रैश को लेकर ब्रिटेन का सनसनीखेज खुलासा
सरकारी तेल कंपनियों के अनुसार, यूपी के गौतमबुद्ध नगर जिले में पेट्रोल 6 पैसे सस्ता होकर 94.71 रुपये लीटर बिक रहा है। डीजल भी 8 पैसे गिरा और 87.81 रुपये लीटर पहुंच गया है। गाजियाबाद में पेट्रोल 12 पैसे बढ़त के साथ 94.70 रुपये लीटर पहुंच गया, जबकि डीजल 14 पैसे चढ़कर 87.81 रुपये लीटर बिक रहा है।
बिहार की राजधानी पटना में पेट्रोल 7 पैसे गिरावट के साथ 105.53 रुपये लीटर हो गया तो डीजल 6 पैसे गिरकर 91.77 रुपये लीटर बिक रहा है। कच्चे तेल की बात करें तो बीते 24 घंटे में इसकी कीमतों में भी बढ़त दिख रही है. ब्रेंट क्रूड का भाव 68.76 डॉलर प्रति बैरल पहुंच गया है।






