डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab Weather Update: पंजाब (Punjab) में आज मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश से सटे पठानकोट, होशियारपुर, नवांशहर और मोहाली जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। इन क्षेत्रों में भारी बारिश और तेज हवाएं चलने की संभावना है।
पंजाब में येलो अलर्ट जारी
मौसम विभाग (IMD) ने आज पंजाब (Punjab) में येलो अलर्ट (Yellow Alert) जारी किया है। यह अलर्ट हिमाचल प्रदेश के आसपास के जिलों पठानकोट, होशियारपुर, नवांशहर और मोहाली के लिए जारी किया गया है। पहाड़ों में भारी बारिश के कारण नदियों का जलस्तर बढ़ गया है।
यह भी पढ़ें: अहमदाबाद प्लेन क्रैश को लेकर ब्रिटेन का सनसनीखेज खुलासा
ब्यास और उज नदियों के बढ़ते जलस्तर के कारण पठानकोट के आसपास रहने वाले लोगों के लिए अलर्ट जारी कर दिया गया है। भूस्खलन और सड़कों पर मलबा गिरने से लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।






