डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: सेंट सोल्जर इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी की बी.टेक. सीएसई (द्वितीय वर्ष) की छात्रा प्रतिमा को एआईसीटीई की प्रगति छात्रवृत्ति योजना (University Scholarship Scheme) के अंतर्ग्रत 50,000 रुपये की वित्तीय सहायता प्राप्त हुई है।
प्रतिमा को इस उपलब्धि पर बधाई दी
यह छात्रवृत्ति केंद्र सरकार द्वारा संचालित योजना के अंतर्गत दी जाती है, जिसका उद्देश्य तकनीकी शिक्षा में लड़कियों को प्रोत्साहित करना और उनकी पढ़ाई के लिए वित्तीय सहायता प्रदान करना है। कॉलेज प्रबंधन समिति, शिक्षकों और साथी छात्रों ने प्रतिमा को इस उपलब्धि पर बधाई दी।
यह भी पढ़ें: अहमदाबाद प्लेन क्रैश को लेकर ब्रिटेन का सनसनीखेज खुलासा
कॉलेज प्राचार्य डॉ. गुरप्रीत सिंह ने कहा कि यह छात्रवृत्ति न केवल प्रतिमा के लिए प्रोत्साहन का स्रोत है, बल्कि अन्य छात्रों के लिए भी प्रेरणादायक है। इस अवसर पर ग्रुप के चेयरमैन अनिल चोपड़ा ने प्रतिमा को बधाई दी और ऐसे रहने के लिए प्रोत्साहित किया।







