DIPS News: डिप्स IMT ने नए सत्र की शुरुआत में सुखमनी साहिब पाठ का किया आयोजन

Daily Samvad
1 Min Read
Dips IMT organised Sukhmani Sahib Paath

डेली संवाद, जालंधर। DIPS News: डिप्स आईएमटी (Dips IMT) ने 5 अगस्त, 2025 को नए सत्र की शुरुआत में सुखमनी साहिब पाठ (Sukhmani Sahib Paath) का आयोजन किया।

यह भी पढ़ें: अहमदाबाद प्लेन क्रैश को लेकर ब्रिटेन का सनसनीखेज खुलासा

यह समारोह आने वाले वर्ष के लिए ईश्वर का आशीर्वाद प्राप्त करने और स्नातक छात्रों के उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए आभार व्यक्त करने हेतु आयोजित किया गया था। इस समारोह में शबद कीर्तन, प्रसाद और गुरु का लंगर भी शामिल था, जिसकी अध्यक्षता अध्यक्षा श्रीमती जसविंदर कौर ने की।

समारोह में शबद कीर्तन, प्रसाद और गुरु का लंगर शामिल था

प्रधानाचार्य डॉ. रवि सिद्धू ने सभी स्टाफ सदस्यों, छात्रों, ड्राइवरों और सहायक कर्मचारियों के साथ ईश्वर का आशीर्वाद लिया और समारोह में भाग लिया। इस समारोह ने नए शैक्षणिक वर्ष की सार्थक शुरुआत की और सामुदायिकता और आध्यात्मिकता की भावना का संचार किया।




















728
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *