डेली संवाद, अमेरिका। Donald Trump Imposes Extra Tariff On India: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प (Donald Trump) ने धमकी के बाद आखिरकार भारत पर 25% एक्स्ट्रा टैरिफ (Extra Tariff) लगाने का ऐलान कर दिया है। उन्होंने बुधवार को इससे जुड़े एग्जीक्यूटिव ऑर्डर पर साइन किए। यह आदेश 21 दिन बाद यानी 27 अगस्त से लागू होगा।
अब 50% टैरिफ लगेगा
डोनाल्ड ट्रम्प (Donald Trump) ने अपने एग्जीक्यूटिव ऑर्डर में कहा है कि रूसी तेल (Russian Oil) खरीद की वजह से भारत पर यह एक्शन लिया गया है। इससे पहले उन्होंने 30 जुलाई को भारत पर 25% टैरिफ का ऐलान किया था। अब भारत पर कुल 50% टैरिफ लगेगा।

यूक्रेन के खिलाफ रूसी वॉर
अमेरिकी (America) राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प (Donald Trump) ने कल कहा था कि भारत, रूस के साथ व्यापार करके यूक्रेन के खिलाफ रूसी वॉर मशीन को ईंधन देने का काम कर रहा है। इस वजह से अमेरिका को सख्त कदम उठाने की जरूरत है।
ट्रम्प ने ऑर्डर में ये लिखा
डोनाल्ड ट्रम्प (Donald Trump) ने लिखा कि “भारत सरकार प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष तरीके से रूस से तेल आयात कर रही है। ऐसे में अमेरिका में दाखिल होने वाले भारत के सामानों पर 25% का एक्स्ट्रा टैरिफ लागू होगा।
यह भी पढ़ें: अहमदाबाद प्लेन क्रैश को लेकर ब्रिटेन का सनसनीखेज खुलासा
हालांकि कुछ खास परिस्थितियों में इस टैरिफ से छूट भी दी जाएगी जैसे कि यदि कोई सामान पहले ही समुद्र में लद चुका है और रास्ते में है, या यदि वह कुछ खास तारीख से पहले अमेरिका में पहुंच चुका है।

रूसी तेल की खरीद
इससे पहले मार्च 2022 में अमेरिका (America) ने एक आदेश जारी कर रूसी तेल और उससे जुड़े उत्पादों के अपने देश में आयात पर पूरी तरह रोक लगा दी थी।
अब ट्रम्प प्रशासन ने यह पाया कि भारत उस रूसी तेल को खरीद रहा है, जिससे रूस को आर्थिक मदद मिल रही है। इस वजह से अब अमेरिका ने भारत पर यह नया टैरिफ लगाने का फैसला किया है।”






