GST News: जालंधर में GST चोरी कर रहे दो बड़े स्क्रैप कारोबारी के ट्रक समेत 12 गाड़ियां जब्त, लाखों का जुर्माना

Daily Samvad
5 Min Read
GST Scam

डेली संवाद, जालंधर/अमृतसर। GST News: पंजाब (Punjab) के जालंधर (Jalandhar), अमृतसर (Amritsar), लुधियाना (Ludhiana) और मंडी गोबिंदगढ़ (Mandi Gobindgarh) में व्यापक स्तर पर जीएसटी (GST) की चोरी जारी है। स्क्रैप, तांबा, एल्युमीनियम और कबाड़ की खाली बोतलों की गई गाड़िय़ों को जब्त किया गया है। ये जालंधर की गाड़ियां हैं। इसमें दो बड़े कारोबारियों के नाम सामने आ रहे हैं।

15.75 लाख रुपए का जुर्माना ठोका

एक्साइज एंड टैक्सेशन विभाग के मोबाइल विंग ने टैक्स चोरी पर बड़ी कार्रवाई करते 12 गाड़ियों को जब्त किया है। इस कार्रवाई के बीच 15.75 लाख रुपए का जुर्माना ठोका गया है। जानकारी के मुताबिक मोबाइल विंग के सहायक कमिश्नर अमृतसर रेंज महेश गुप्ता के निर्देश पर ये कार्रवाई हुई है।

GST Raid News
GST Raid News

स्क्रैप के ट्रक का बिल हीं नहीं

जानकारी के मुताबिक मंडी गोविंदगढ़ (Mandi Gobindgarh) की तरफ स्क्रैप के ट्रक का बिल हीं नहीं था। विभागीय टीम ने ट्रक को घेर लिया, चैकिंग करने के उपरांत मामला टैक्स चोरी का निकला। विभागीय टीमों ने वैल्यूएशन और दस्तावेजों के मिलान के उपरांत 3.50 रुपए जुर्माना वसूल किया है।

यह भी पढ़ें: अहमदाबाद प्लेन क्रैश को लेकर ब्रिटेन का सनसनीखेज खुलासा

इसी बीच मोबाइल टीम ने चैकिंग के दौरान सीआई कास्टिंग के एक ट्रक को घेर लिया, जो कोटकपूरा से बटाला की तरफ जा रहा था। पीछा करने के उपरांत इस ट्रक को मोबाइल टीम ने अमृतसर देहाती के अंतर्गत आते क्षेत्र कत्थूनंगल के निकट पकड़ा गया।

GST Fruad
GST Fruad

2 लाख 71 हजार रुपए जुर्माना

चैकिंग करने पर मामला टैक्स चोरी का निकला तो मोबाइल टीम ने इस पर 2 लाख 71 हजार रुपए जुर्माना वसूल किया। इसी बीच बठिंडा से अमृतसर आ रहे खाद के एक ट्रक को अमृतसर के चाटी-विंड गांव के बीच पकड़ लिया गया, चैकिंग के दौरान उस पर 68 हजार जुर्माना वसूल किया गया।

प्लॉस्टिक की वेस्ट बोतलों से टैक्स चोरी

मोबाइल विंग की इसी टीम द्वारा वेस्ट हो चुकी प्लास्टिक की बोतलों से भरे हुए एक ट्रक को रोका तो उसमें भारी मात्रा में माल लदा हुआ था। मजीठा रोड में पकड़े इस ट्रक की जांच में पता चला कि यह अमृतसर से जम्मू की तरफ जा रहा था। दस्तावेजों की जांच के उपरांत इस पर 1.50 लाख जुर्माना वसूला गया।

सामान्य तौर पर इस प्रकार के वेस्ट सामान को नजरअंदाज ही कर दिया जाता है, लेकिन पता चला है कि प्लॉस्टिक की खाली बोतलों को रिसायकल करने के बाद इसे काम में लाया जाता है और जम्मू-कश्मीर में इसकी भारी डिमांड है।

अल्युमिनियम और आयरन स्क्रैप के ट्रक पकड़े

मोबाइल टीम द्वारा जालंधर में एक ट्रक को पकड़ा, जिसमें अल्युमिनियम का स्क्रैप लदा हुआ था। इसकी डिलीवरी निकटवर्ती ही स्थान पर देनी निश्चित थी, लेकिन इसी बीच मोबाइल टीम की कार्रवाई हो गई।

जांच के उपरांत इस पर 2 लाख 80 हजार रुपए जुर्माना वसूला गया। इसी प्रकार एक अन्य लोहे के स्क्रैप के वाहन को जालंधर में ही पकड़ा गया। पड़ताल के बाद मामला टैक्स चोरी का निकला तो इस पर भी 1.10 लाख जुर्माना हुआ। ये ट्रक जालंधर के एक ब़ड़े स्क्रैप कारोबारी का बताया जा रहा है।

चीनी के ट्रक को भी पकड़ा

फगवाड़ा क्षेत्र से आ रही चीनी से भरे ट्रक को जीएसटी (एमवी) विभाग ने घेर लिया। पूछने पर पता चला कि यह माल अमृतसर को जा रहा था। विभागीय टीमों द्वारा दस्तावेज मांगें जाने पर गलत बिल निकला, टीम ने इस पर 1 लाख 96 हजार जुर्माना वसूल किया है।

सरिया व बैटरी स्क्रैप के ट्रक पकड़े

मोबाइल टीम ने अमृतसर से जालंधर की तरफ जा रहे एक बैटरी स्क्रैप के वाहन पर 81 हजार जुर्माना वसूल किया गया। इसी प्रकार अमृतसर के बटाला रोड पर सरिया की एक ट्राली पर 69 हजार रुपए जुर्माना लगाया गया।

सूत्रों के मुताबिक जालंधर में दो जगहों पर बड़े स्तर पर स्क्रैप का कारोबार होता है। यहां से करीब 50 ट्रक स्क्रैप को लोड कर मंडी गोबिंदगढ़ और हिमाचल प्रदेश भेजा जाता है। इसमें रोजाना लाखों रुपए की जीएसटी की चोरी हो रही है। पिछले दिनों मंडी गोबिंदगढ़ में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया था। इसमें जालंधर के स्क्रैप कारोबारी का नाम सामने आ रहा है।















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *