Punjab News: श्री अकाल तख्त साहिब में पेश हुए मंत्री हरजोत बैंस, मिली धार्मिक सजा

Muskan Dogra
2 Min Read
Harjot Singh Bains

डेली संवाद, अमृतसर। Punjab News: पंजाब (Punjab) के शिक्षा मंत्री हरजोत बैंस (Harjot Singh Bains) को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है खबर है कि हरजोत सिंह बैंस बुधवार को अमृतसर स्थित गोल्डन टेंपल में सिखों की सर्वोच्च संस्था श्री अकाल तख्त साहिब के सामने पेश हुए।

श्री अकाल तख्त साहिब में किया था तलब

उन्होंने 24 जुलाई को पंजाब भाषा विभाग की तरफ से जम्मू कश्मीर के श्रीनगर में श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी दिवस पर नाच-गाने का कार्यक्रम कराने पर पांच सिंह साहिबानों के सामने अपनी गलती स्वीकार की। बता दे कि उन्हें श्री अकाल तख्त साहिब में तलब किया गया था।

यह भी पढ़ें: अहमदाबाद प्लेन क्रैश को लेकर ब्रिटेन का सनसनीखेज खुलासा

स्पष्टीकरण के बाद जत्थेदार कुलदीप सिंह गड़गज ने कहा कि हरजोत सिंह बैंस (Harjot Singh Bains) ने अपनी गलती मान ली है और ये साफ हो गया है कि समारोह के दौरान मर्यादा का उल्लंघन हुआ था। इसके बाद हरजोस सिंह बैंस को धार्मिक सजा दी गई है। जत्थेदार कुलदीप सिंह गड़गज ने मंत्री बैंस को सजा सुनाते हुए कहा कि अभी अमृतसर में गोल्डन टेंपल से गुरुके महल तक पैदल जाएंगे। यहां साफ-सफाई करांगे।

Harjot Singh Bains
Harjot Singh Bains

गुरुद्वारे तक पैदल जाएंगे

इसके बाद गुरुद्वारा कोठा साहिब पहुंचने से 100 मीटर पहले उतर जाएंगे। यहां से गुरुद्वारे तक पैदल जाएंगे। साथ ही रास्ते में साफ-सफाई कराएंगे। इसके बाद गुरुद्वारा पातशाही बाबा बकाला साहिब पहुंचने से 100 मीटर पहले उतर जाएंगे और सड़कों को सही कराएंगे।

2 दिनों तक जोड़ा घरों में सेवा करनी होगी

इसके बाद हरजोत सिंह को दिल्ली में गुरुद्वारा शीशगंज साहिब और श्री आनंदपुर साहिब में शीशगंज साहिब गुरुद्वारे जाना होगा। दोनों जगह पर नतमस्तक होकर 2 दिनों तक जोड़ा घरों में सेवा करनी होगी। साथ ही साथ 1100 रुपए की देग (प्रसाद) चढ़ाकर अरदास करवाएंगे। इस पर मंत्री ने कहा कि मुझे सज़ा मंजूर है।















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *