डेली संवाद, हिमाचल प्रदेश। Holiday News: हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के कई जिलों में भारी बारिश के कारण स्कूल बंद कर दिए गए हैं। मौसम विभाग ने बुधवार के लिए कई जिलों में रेड और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
शैक्षणिक संस्थानों को बंद करने के आदेश
इसी के चलते सरकार ने एहतियातन स्कूलों को बंद करने का आदेश दिया है। जानकारी के अनुसार डीसी मनमोहन सिंह ने सोलन जिले में स्कूल-कॉलेजों समेत सभी शैक्षणिक संस्थानों को बंद करने के आदेश दिए हैं।

यह भी पढ़ें: अहमदाबाद प्लेन क्रैश को लेकर ब्रिटेन का सनसनीखेज खुलासा
इसी तरह शिमला में भी लगातार भारी बारिश के कारण सामान्य जनजीवन प्रभावित हो रहा है और सुरक्षा के मद्देनजर आज कई उपमंडलों में सभी शैक्षणिक संस्थानों (आंगनबाड़ी केंद्रों सहित) को बंद रखने के आदेश जारी किए गए हैं।

शिमला शहर के चैल्सी, सेक्रेड हर्ट कॉन्वेंट और सेंट एडवर्ड स्कूल भी बंद कर दिए गए हैं। चौपाल, ठियोग, कुमारसैन, रामपुर, सुन्नी, डोडरा क्वार और जुबल में स्कूल और शैक्षणिक संस्थान बंद करने के आदेश दिए गए हैं। इन इलाकों में कल रात से भारी बारिश हो रही है।
पूरे प्रदेश में 617 से ज्यादा सड़कें बंद

मंडी ज़िले के करसोग उपमंडल में बारिश के कारण स्कूल और कॉलेज बंद कर दिए गए हैं। सुंदरनगर में भी इसी तरह के आदेश जारी किए गए हैं। गोहर में बुधवार को स्कूल बंद रहेंगे। बता दे कि पूरे प्रदेश में 617 से ज्यादा सड़कें बंद हो गई है।






