डेली संवाद, मानसा। Punjab News: पंजाब (Punjab) में एसएचओ के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई है। खबर है कि पंजाब पुलिस के SHO के खिलाफ एक्शन लेते हुए उसको सस्पेंड कर दिया गया है।
दो युवकों की बुरी तरह की पिटाई
मिली जानकारी के मुताबिक पंजाब (Punjab) के जिला मानसा (Mansa) के सरदूलगढ़ के एसएचओ विक्रम सिंह के खिलाफ मामला दर्ज होने के बाद उसको निलंबित कर दिया गया है। ये कार्रवाई पुलिस हिरासत में दो युवकों की बुरी तरह पिटाई करने को लेकर हुई है।
यह भी पढ़ें: अहमदाबाद प्लेन क्रैश को लेकर ब्रिटेन का सनसनीखेज खुलासा
एसएचओ विक्रम सिंह द्वारा की गई पिटाई में एक युवक का हाथ टूट गया था। पीड़ित परिवार ने इस मामले को लेकर हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था, जिसके बाद पुलिस ने एसएचओ और एक कांस्टेबल के खिलाफ मामला दर्ज किया और उन्हें नौकरी से निलंबित कर दिया।







