डेली संवाद, चंडीगढ़। Holiday News: अगस्त का महीना शुरू हो गया है और ये महीना छुट्टियों की भरमार लेकर आया है। इस महीने पंजाब (Punjab) में कई छुट्टियां आने वाली है जिससे स्कूली बच्चों की मौज लगेगी।
9 अगस्त को रक्षाबंधन
बता दे कि सबसे पहले तो इस महीने 9 अगस्त को रक्षाबंधन का त्यौहार आ रहा है, जो कि कोई सरकारी अवकाश नहीं है, लेकिन कई स्कूलों में इसे स्थानीय अवकाश घोषित किया जा सकता है।
यह भी पढ़ें: अहमदाबाद प्लेन क्रैश को लेकर ब्रिटेन का सनसनीखेज खुलासा
वहीं इसके साथ ही, 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस की छुट्टी रहेगी, जो शुक्रवार को है, 16 अगस्त को शनिवार है, जो जन्माष्टमी का त्यौहार है, और 17 अगस्त को रविवार है। इसलिए लगातार तीन दिन छुट्टी रहेगी।
इसके अलावा, सरकार ने अगस्त महीने में दो आरक्षित अवकाश भी घोषित किए हैं। 24 अगस्त को श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी का पहला प्रकाश पर्व है वहीं 27 अगस्त को भी आरक्षित अवकाश घोषित किया गया है। यह दिन संवत्सरी (जैन समुदाय का महान पर्व) है।