Kapil Sharma: कपिल शर्मा के Kaps Cafe में फिर गोलीबारी, इस गैंग ने ली जिम्मेदारी; जाँच जारी

Daily Samvad
5 Min Read
Another firing at Kapil Sharma's cafe in Canada

डेली संवाद, टोरंटो। Kapil Sharma: फेमस कॉमेडियन कपिल शर्मा (Kapil Sharma) के कनाडा के सर्रे शहर में स्थित कैफे पर एक बार फिर फायरिंग की घटना सामने आई है। जिससे सनसनी मचा गई है। ये घटना 7 अगस्त 2025 को सुबह 85 एवेन्यू और स्कॉट रोड पर स्थित इस कैफे की खिड़कियों में कम से कम छह गोली के निशान और टूटा हुआ शीशा दिखाई दिया।

Lawrence gang takes responsibility
Daily Samvad does not confirm this viral post.

गोल्डी ढिल्लो का पोस्ट वायरल

लॉरेंस गैंग से जुड़े गोल्डी ढिल्लो का एक पोस्ट वायरल हो रहा है, इसमें वह कपिल के कैफे पर फायरिंग की जिम्मेदारी ले रहा है। यह पोस्ट किस सोशल साइट पर किया गया है। यह साफ नहीं है। एक महीने पहले भी यहां पर गोलीबारी की गई थी। तब हमलावरों ने कैफे पर 9 राउंड फायरिंग की थी। तब हमले की जिम्मेदारी खालिस्तानी आतंकी हरजीत सिंह लाड्‌डी ने ली थी।

यह भी पढ़ें: अहमदाबाद प्लेन क्रैश को लेकर ब्रिटेन का सनसनीखेज खुलासा

पुलिस ने आज हुई गोलीबारी के बारे में अभी तक कोई डिटेल जानकारी शेयर नहीं की है, लेकिन सरे पुलिस की टीमें मौके पर जांच कर रही हैं। लोकल निवासी बॉब सिंह ने मीडिया को बताया- मैंने अपने बरामदे से देखा और मुझे पांच या छह गोलियां चलने की आवाज सुनाई दी। इसके बाद पुलिस आ गई।

Kapil-Sharma
Kapil-Sharma

कपिल ने कहा था डरने वाला नहीं हूं

कपिल शर्मा ने तीन दिन पहले ही अपने कैफे Kap’s Café पर गोलीबारी को लेकर पहली बार प्रतिक्रिया दी थी। कपिल ने सोशल मीडिया पर जारी बयान में कहा था सरे की मेयर ब्रेंडा लॉक और पुलिस का धन्यवाद किया।

उन्होंने लिखा, “हमें प्यार और समर्थन देने आए सभी अधिकारियों का शुक्रिया। हम एकजुट होकर हिंसा के खिलाफ खड़े हैं।” कपिल ने साफ किया कि वे और उनका परिवार डरने वाला नहीं है और शांति व सुरक्षा के पक्ष में मजबूती से खड़े रहेंगे।

Firing
Firing

पिछली बार कपिल के बयान से नाराज होकर फायरिंग की गई थी

पिछली बार जब कपिल के कैफे पर गोलीबारी की गई थी तब कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया था कि एक बार कॉमेडी शो के दौरान कपिल ने निहंग सिखों के खिलाफ को टिप्पणी की थी, जिससे नाराज होकर गोलीबारी की गई थी। हाल

तब सोशल मीडिया पर हरजीत सिंह लाडी और तूफान सिंह नाम के एक अन्य व्यक्ति ने वीडियो के जरिए कपिल शर्मा को सार्वजनिक रूप से माफी मांगने की चेतावनी दी थी और कहा कि माफी नहीं मांगी तो मामला और बिगड़ सकता है।दोनों ने यह भी दावा किया था कि उन्होंने कई बार कपिल शर्मा के मैनेजर से संपर्क करने की कोशिश की, जिसे नजरअंदाज कर दिया गया। आखिरकार उन्हें कॉमेडियन का ध्यान खींचने के लिए कैफे के बाहर फायरिंग करनी पड़ी।

हालांकि कपिल शर्मा ने निहंग सिखों पर क्या टिप्पणी की थी, यह साफ नहीं है। हालांकि कुछ सूत्रों का अनुमान है कि यह नेटफ्लिक्स के किसी पुराने एपिसोड या किसी लाइव शो से जुड़ा हो सकता है। इस साल की शुरुआत में, निहंग नेता बाबा बलबीर सिंह ने भी कपिल शर्मा के कंटेंट पर आपत्ति जताई थी।

Gurpatwant Singh Pannu
Gurpatwant Singh Pannu

आतंकी पन्नू की कपिल शर्मा को धमकी दी थी

खालिस्तान आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने कुछ दिन पहले कपिल शर्मा को कनाडा में कैफे खोलने पर धमकी दी थी। पन्नू ने वीडियो जारी करके कहा था कि कपिल खुद को हिंदूवादी बताता है। उसके कैफे पर फिर गोलियां चलाई जा सकती हैं और खालिस्तानी समर्थकों पर आरोप लगाए जा सकते हैं।

पन्नू ने कहा था- भारत के लोग कनाडा के सर्रे शहर में निवेश कर रहे हैं। क्या कपिल का कैफे सिर्फ एक कॉमेडी कैफे है या हिंदुत्व का वैश्विक विस्तार करने की एक रणनीति का हिस्सा है? ये लोग कनाडा में बिजनेस कर रहे हैं, भारत में क्यों नहीं?

जब वो कनाडा के कानून को नहीं मानते तो यहां क्यों आ रहे हैं, ये कोई खेल का मैदान नहीं है। अपना पैसा लेकर वापस हिंदुस्तान जाओ। यहां हिंदुत्व विचारधारा नहीं चलेगी। हालांकि दैनिक भास्कर पन्नू के वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।

















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *