डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab News: पंजाब (Punjab) में सरकारी बसों में सफर करने वालों के लिए बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि पंजाब में एक बार फिर सरकारी बसों की हड़ताल होने जा रही है जिससे लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा।
27 डिपो पर बसें रोककर हड़ताल
मिली जानकारी के मुताबिक पंजाब रोडवेज पीआरटीसी पनबस कॉन्ट्रैक्ट यूनियन कल पंजाब (Punjab) के सभी 27 डिपो पर बसें रोककर हड़ताल करेगी। आज यूनियन ने पंजाब के 27 डिपो के सामने गेट रैली की। यूनियन के पंजाब अध्यक्ष रेशम सिंह गिल ने कहा कि अगर सरकार कल तक हमारी मांगें नहीं मानती है तो दोपहर बाद पंजाब के 27 के 27 डिपो बंद कर दिए जाएंगे।

यह भी पढ़ें: अहमदाबाद प्लेन क्रैश को लेकर ब्रिटेन का सनसनीखेज खुलासा
इस दौरान सड़कें पूरी तरह से जाम कर दी जाएंगी। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि पिछले एक साल से सरकार हमें परेशान कर रही है और हमारी मांगें पूरी नहीं की जा रही हैं। सरकार ने इस मुद्दे को सुलझाने के लिए कई बार परिवहन मंत्री पंजाब के साथ बैठकें की हैं, लेकिन आज तक इस मुद्दे का समाधान नहीं हो पाया है।
आज पंजाब भर के 27 पंजाब रोडवेज पीआरटीसी पनबस ठेकेदार यूनियन द्वारा डिपुओं पर गेट रैली की गई है, लेकिन हमारी मांग है कि पंजाब सरकार कल दोपहर तक हमारी मांगों को मान ले। यदि मांगें पूरी नहीं की गईं तो कल सभी डिपो पर चक्का जाम किया जाएगा।






