Himachal Weather: हिमाचल में बादल फटने से भारी तबाही, नेशनल हाईवे समेत कई सड़कें बंद

Daily Samvad
4 Min Read
Himachal Weather Rainfall News Update

डेली संवाद, शिमला। Himachal Weather Rainfall News Update: हिमाचल प्रदेश में बादल फटने से भारी नुकसान की खबर है। हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के शिमला, सोलन, मंडी, चंबा, कांगड़ा और बिलासपुर जिलों सहित अन्य स्थानों पर भारी बारिश हुई है। जिससे कई सड़कें बंद हो गई हैं।

स्कूलों में छुट्टी की घोषणा

हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में भारी बारिश से जनजीवन प्रभावित हुआ है। भारी वर्षा के कारण सोलन और सिरमौर जिलों में सभी शिक्षण संस्थान और आंगनबाड़ी केंद्र बंद रहे, जबकि शिमला, मंडी और कुल्लू (Kullu) के कुछ उपमंडलों में भी स्कूलों में छुट्टी रही।

Himachal Landslide News Update
Himachal Landslide News Update

दो नालों में आई बाढ़

जिला कुल्लू के निरमंड उपमंडल की पंचायत राहनू के दो नालों में आई बाढ़ से पांच मकानों, सात दुकानों, तीन पशुशालाओं को नुकसान हुआ है जबकि पांच गाड़ियां मलबे में दब गईं। प्रशासन ने छह घरों को खाली करवा लिया है। मनाली उपमंडल के कास्ता गांव में नाले में आई बाढ़ से पुल बह गया।

कुमारहट्टी में पहाड़ी दरकने से नालागढ़-रामशहर-शिमला मार्ग का एक हिस्सा नदी में समा गया। नदी ने डैम का रूप धारण कर लिया, जिससे हालात और भी भयावह हो गए। इसी स्थान पर वर्ष 2023 में भी पहाड़ खिसकने की घटना हो चुकी है।

Himachal Cloudburst News Update Live
Himachal Cloudburst News Update Live

लैंड स्लाइड से नेशनल हाईवे बंद

सोलन जिले में कालका-शिमला राष्ट्रीय राजमार्ग चक्की मोड़ के समीप बुधवार सुबह साढ़े छह बजे भूस्खलन से बंद हो गया। इससे चार किलोमीटर तक वाहनों की कतारें लग गईं। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआइ) की टीम ने तीन घंटे बाद मार्ग बहाल किया। वहीं, शिमला के टुटू में सड़क किनारे खड़े तीन वाहन भूस्खलन की चपेट में आ गए।

955 रूट पर बस सेवा बाधित

भूस्खलन से प्रदेश में हिमाचल पथ परिवहन निगम (एचआरटीसी) के 955 रूट पर बस सेवा बाधित रही। एचआरटीसी प्रबंधन के अनुसार 382 रूट पर बस सेवाएं बंद रहीं। वहीं, 573 रूट पर जो बसें भेजी गई थीं, वे सड़कें बंद होने के कारण रास्ते में फंसी रहीं।

यह भी पढ़ें: अहमदाबाद प्लेन क्रैश को लेकर ब्रिटेन का सनसनीखेज खुलासा

सड़कें बाधित होने के कारण लोगों को गंत्वय स्थान तक पैदल जाना पड़ा। निगम प्रबंधन के अनुसार मंडी जिला के सुंदरनगर में सबसे अधिक 62 रूट पर बस सेवा बंद रही और 67 रूट पर बसें रास्ते में फंस गईं।

Himachal Pradesh Mandi Flood News
Himachal Pradesh Mandi Flood News

रामपुर में 25, करसोग 46, नालागढ़ 37, मंडी 52, धर्मपुर 16, कुल्लू 19, रिकांगपियो 11, शिमला के तारदेवी डिपो में 13, सोलन 17, नाहन 13, रोहडू आठ, सरकाघाट सात और धर्मशाला में पांच रूट पर बसें नहीं गईं।

चार हाईवे सहित 533 सड़कें बंद

हिमाचल में भारी बारिश और भूस्खलन के कारण चार नेशनल हाईवे और 533 सड़कें बंद हैं। वहीं, 635 ट्रांसफार्मर और 266 पेयजल योजनाएं भी ठप पड़ी हैं।















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *