War on Drugs: 159 दिनों में 25 हज़ार से अधिक नशा तस्कर काबू

Daily Samvad
4 Min Read
Police

डेली संवाद, चंडीगढ़। War on Drugs: मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान की सोच अनुसार आगामी स्वतंत्रता दिवस के शांतिपूर्ण जश्नों को यकीनी बनाने के लिए पंजाब पुलिस (Punjab Police) ने आज समाज विरोधी तत्वों के विरुद्ध कार्यवाही शुरू करते हुये पिछले तीन सालों में हथियार एक्ट के अधीन तीन से अधिक मामलों में शामिल व्यक्तियों के घरों पर एक ही समय छापेमारी की।

DGP Gaurav Yadav PC
DGP Gaurav Yadav PC

इन व्यक्तियों के घरों की जांच की

यह छापेमारी डायरैक्टर जनरल आफ पुलिस (डीजीपी) पंजाब गौरव यादव (DGP Gaurav Yadav)  के निर्देशों पर आगामी स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) के मद्देनज़र चल रहे विशेष ऑपरेशनों के हिस्से के तौर पर की गई है।

यह भी पढ़ें: अहमदाबाद प्लेन क्रैश को लेकर ब्रिटेन का सनसनीखेज खुलासा

स्पैशल डीजीपी कानून और व्यवस्था अर्पित शुक्ला ने बताया कि यह आपरेशन राज्य भर में एक ही समय चलाया गया और सभी सीपीज़/ऐसऐसपीज़ को गज़टिड रैंक के अधिकारी की निगरानी में अपेक्षित संख्या में पुलिस टीमें तैनात करने के लिए कहा गया जिससे इन व्यक्तियों के घरों की जांच की जा सके। उन्होंने बताया कि 120 पुलिस पार्टियाँ, जिनमें 1000 से अधिक पुलिस कर्मचारी शामिल थे, ने पिछले तीन सालों में हथियार एक्ट के अंतर्गत तीन से अधिक मामलों में शामिल कम से कम 205 व्यक्तियों के घरों पर छापेमारी की।

Punjab Police seals 92 inter-state entry/exit points

400 से अधिक मज़बूत नाके लगाए

स्पेशल डीजीपी ने बताया कि इस कार्यवाही का मकसद ऐसे व्यक्तियों के ठिकानों की जांच करने के साथ-साथ यह यकीनी बनाना था कि वह समाज की मुख्य धारा में शामिल हो गए हैं। उन्होंने बताया कि समाज विरोधी तत्वों पर नज़र रखने के लिए राज्य भर में 400 से अधिक मज़बूत नाके लगाए गए हैं।

इसके इलावा, राज्य में से नशों के ख़ात्मे के लिए शुरु की नशों के विरुद्ध जंग ‘‘युद्ध नशों विरुद्ध’’ को लगातार 159वें दिन भी जारी रखते हुये पंजाब पुलिस ने आज 388 स्थानों पर छापेमारी की, जिसके चलते राज्य भर में 82 एफआईआरज़ दर्ज करके 128 नशा तस्करों को गिरफ़्तार किया है। इससे, 159 दिनों में गिरफ़्तार किये गए कुल नशा तस्करों की संख्या 25,063 हो गई है।

418 संदिग्ध व्यक्तियों की जांच की

स्पेशल डीजीपी ने बताया कि छापेमारी के दौरान गिरफ़्तार किये गए नशा तस्करों के कब्ज़े में से 1.4 किलोग्राम हेरोइन, 3.7 किलोग्राम अफ़ीम और 12,655 नशीली गोलियाँ बरामद की गई हैं। उन्होंने बताया कि 76 गज़टिड अधिकारियों की निगरानी में 1100 से अधिक पुलिस मुलाजिमों वाली 120 से अधिक पुलिस टीमों ने राज्य भर में छापेमारी की और दिन भर चले इस ऑपरेशन के दौरान 418 संदिग्ध व्यक्तियों की जांच की।

स्पेशल डीजीपी ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा राज्य में से नशों के ख़ात्मे के लिए तीन-आयामी रणनीति-इनफोरसमैंट, डी-एडिकशन और प्रीवेन्शन (ईडीपी) – लागू की गई है और पंजाब पुलिस ने ‘डी-एडिकशन’ से हिस्से के तौर पर आज 62 व्यक्तियों को नशा छुड़ाओ और पुनर्वास इलाज करवाने के लिए राज़ी किया है।















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *