Punjab News: पंजाब ने ‘अंगदान और प्रत्यारोपण के लिए उभरता राज्य’ पुरस्कार किया हासिल

Daily Samvad
2 Min Read
Punjab bags 'Emerging State for Organ Donation and Transplantation' award

डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab News: पंजाब राज्य ने ऐतिहासिक मील का पत्थर स्थापित करते हुये नई दिल्ली में आयोजित 15वें भारतीय अंगदान दिवस के मौके पर ‘अंग दान और प्रत्यारोपण के लिए उभरते राज्य’ का प्रतिष्ठित पुरस्कार हासिल किया।

नई दिल्ली में आयोजित 15वें भारतीय अंगदान दिवस

यह प्रतिष्ठित पुरस्कार समारोह स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के अधीन राष्ट्रीय अंग और टिशू ट्रांसपलांट संगठन (NOTTO) ने करवाया, जिसमें केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जे.पी. नड्डा (JP Nadda) ने शिरकत की।

यह भी पढ़ें: अहमदाबाद प्लेन क्रैश को लेकर ब्रिटेन का सनसनीखेज खुलासा

यह पुरस्कार डायरैक्टर ऑफ मैडीकल एजुकेशन एंड रिर्सच (DRME) पंजाब डा. अवनीश कुमार, स्टीयरिंग समिति मैंबर डा. आकाश दीप अग्रवाल और स्टेट आर्गन एंड टिशू ट्रांसपलांट आर्गेनाइजेशन (NOTTO) पंजाब के नोडल अफ़सर डा. गगनीन कौर संधू ने प्राप्त किया।

SOTTO टीम को बधाई दी

पंजाब के मैडीकल शिक्षा और अनुसंधान मंत्री डा. बलबीर सिंह (Dr. Balbir Singh) ने इस महत्वपूर्ण प्राप्ति के लिए विभाग और एसओटीटीओ टीम को दिल से बधाई दी। यह मान्यता जागरूकता फैलाने, बुनियादी ढांचे को विकसित करने और मृतकों के अंगदान के लिए महत्वपूर्ण प्राप्ति के लिए पंजाब की शानदार कारगुज़ारी को उजागर करती है।

डा. बलबीर सिंह ने मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार की इन यत्नों को आगे बढ़ाने की अटूट वचनबद्धता को दोहराया, जिसमें जागरूकता फैलाने, बुनियादी ढांचे को और मज़बूत करने और अंगदान को उत्साहित करने पर ध्यान दिया जायेगा जिससे राज्य भर में अनगिनत ज़िन्दगियों को लाभ मिलेगा।















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *