डेली संवाद, अमृतसर। Land Pooling Policy: पंजाब सरकार की लैंड पूलिंग नीति (Land Pooling Policy) को लेकर शिरोमणि अकाली दल एक्शन मोड़ में नजर आ रही है। इसको लेकर अकाली दल के प्रधान सुखबीर सिंह बादल (Sukhbir Singh Badal) ने बड़ा ऐलान किया है।
1 सितंबर से विरोध मार्च
मिली जानकारी के मुताबिक लैंड पूलिंग नीति (Land Pooling Policy) के खिलाफ शिरोमणि अकाली दल 1 सितंबर से मोहाली में विरोध मार्च शुरू करेगा। शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल (Sukhbir Singh Badal) की अध्यक्षता में हुई आपातकालीन कोर कमेटी की बैठक में यह निर्णय लिया गया।
यह भी पढ़ें: अहमदाबाद प्लेन क्रैश को लेकर ब्रिटेन का सनसनीखेज खुलासा
बैठक के बाद सुखबीर बादल ने कहा कि पंजाब सरकार लैंड पूलिंग नीति (Land Pooling Policy) के जरिए पंजाब (Punjab) के किसानों की जमीन हड़पने की कोशिश कर रही है, जिसे कभी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने घोषणा की कि अकाली दल पंजाब में किसी को भी एक इंच भी जमीन अधिग्रहण नहीं करने देगा।

सुखबीर सिंह बादल ने कहा कि शिरोमणि अकाली दल के नेता 31 अगस्त को श्री अकाल तख्त साहिब पर अरदास करेंगे। इसके बाद एक सितंबर से मोहाली के गुरुद्वारा अंब साहिब से स्थायी मोर्चा निकाला जाएगा। एक सितंबर से रोजाना सुबह 10 बजे गुरुद्वारा श्री अंब साहिब से मार्च शुरू करेंगे, जो मोहाली के सेक्टर 62 स्थित आम आदमी पार्टी कार्यालय तक जाएगा।






