Punjab News: कैबिनेट मंत्री सौंद द्वारा विशाल लोक मिलनी

Daily Samvad
2 Min Read
Tarunpreet Singh Saund

डेली संवाद, चंडीगढ़/खन्ना। Punjab News: विधान सभा हलका खन्ना से विधायक और पंजाब के ग्रामीण विकास एवं पंचायत, पर्यटन और सांस्कृतिक मामले, श्रम और आतिथ्य मंत्री तरुनप्रीत सिंह सौंद (Tarunpreet Singh Saund) द्वारा रैस्ट हाऊस, भट्टियां, खन्ना में अपने हलके के लोगों की समस्याएँ सुनने के लिए ‘मेरा हलका मेरा परिवार’ प्रोग्राम के अंतर्गत एक विशाल लोक मिलनी की।

Tarunpreet Singh Saund
Tarunpreet Singh Saund

ये रहे मौजूद

इस मौके पर जहाँ उन्होंने लोगों की समस्याएँ सुनी वहीं साथ ही उनका निपटारा भी करवाया गया। इस मौके पर उनके साथ ग्रामीण विकास एवं पंचायत विभाग, पी.एस.पी.सी.एल, मंडी बोर्ड, पुलिस विभाग के इलावा अलग-अलग सम्बन्धित विभागों के सीनियर अधिकारी भी मौजूद थे।

यह भी पढ़ें: अहमदाबाद प्लेन क्रैश को लेकर ब्रिटेन का सनसनीखेज खुलासा

कैबिनेट मंत्री तरुनप्रीत सिंह सौंद द्वारा कहा कि राज्य में मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली आम आदमी पार्टी की सरकार लोगों को मूलभूत सहूलतें मुहैया करवाने के लिए वचनबद्ध है। उन्होंने बताया कि लोगों की बिजली, पानी, सिवरेज, सड़कें, ऐनक्रोचमैंट, स्ट्रीट लाईटों आदि समस्याओं का तुंरत हल किया जायेगा।

कई शिकायतों निपटारा करवाया गया

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली राज्य में आम आदमी पार्टी की सरकार लोगों को पारदर्शी प्रशासन मुहैया करवाने के लिए वचनबद्ध है और निवासियों को सरकारी दफ्तरों में परेशान नहीं होने दिया जायेगा। उन्होंने बताया कि आज लोक मिलनी में अलग-अलग विभागों से सम्बन्धित शिकायतें आईं जिनमें से कई शिकायतों का मौके पर ही निपटारा करवाया गया है।

कैबिनेट मंत्री-लोक मिलनी के दौरान आए हुए लोगों की तरफ से इस पहलकदमी की भरपूर सराहना की गई और कहा कि ऐसे प्रयास हलके में लगातार जारी रहने चाहिएं जिससे लोगों को परेशानी से निजात मिल सके और उनके काम पहल के आधार पर हो सकें।

इस मौके पर चेयरमैन मार्केट कमेटी खन्ना जगतार सिंह गिल रतनहेड़ी के इलावा अलग-अलग विभागों के अधिकारी, खन्ना हलके के सरपंच, पंचायत मैंबर और बड़ी संख्या में लोगों ने शमूलियत की।















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *