Punjab News: पाक-ISI समर्थित BKI द्वारा रची गई आतंकवादी साजिश को किया नाकाम, IED बरामद

Daily Samvad
3 Min Read
Terror plot hatched by Pak-ISI backed BKI foiled

डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab News: मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के निर्देशों पर पंजाब को सुरक्षित राज्य बनाने के मद्देनज़र चल रही मुहिम के दौरान पाकिस्तान के ISI समर्थित सरहद पार के आतंकवादी नैट्टवर्कों को बड़ा झटका देते हुए पंजाब पुलिस की एंटी- गैंगस्टर टास्क फोर्स (AGTF) पंजाब ने पाकिस्तान स्थित बब्बर खालसा इंटरनेशनल (BK) के आतंकवादी हरविन्दर रिन्दा और आतंकवादी लखबीर लंडा द्वारा रची गई बड़ी आतंकवादी साजिश को सफलतापूर्वक नाकाम कर दिया।

Director General of Police (DGP) Punjab Gaurav Yadav
Director General of Police (DGP) Punjab Gaurav Yadav

तरनतारन से एक IED बरामद

डायरैक्टर जनरल आफ पुलिस (डीजीपी) पंजाब गौरव यादव (DGP Gaurav Yadav) ने कहा कि एजीटीएफ की टीमों को पाकिस्तान से भेजी गई इम्परूवाईज़ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (IED) की खेप के बारे भरोसेयोग सूत्रों से ख़ुफ़िया सूचना मिली थी। उन्होंने कहा कि तेज़ी से कार्यवाही करते हुए एजीटीऐफ ने तरनतारन पुलिस के साथ तालमेल करके ज़िले में तलाशी मुहिम चलाई और तरनतारन (Tran Taran) के नौशहरा पन्नूआं क्षेत्र से एक IED बरामद की।

यह भी पढ़ें: अहमदाबाद प्लेन क्रैश को लेकर ब्रिटेन का सनसनीखेज खुलासा

गौरतलब है कि इस कार्यवाही ने IED को रिन्दा और लंडा के स्थानीय साथियों, जो इसका प्रयोग आतंकवादी गतिविधियों के लिए कर सकते थे, तक पहुँचने से रोक दिया।

एक बड़ी वारदात को टाल दिया

डीजीपी ने आगे कहा कि आईईडी को तुरंत सुरक्षित ढंग से एक निर्धारित स्थान पर ले जाया गया, जहाँ इसको विस्फोटक आर्डीनैंस डिस्पोज़ल टीम द्वारा कंट्रोल्ड डैटोनेशन के अंतर्गत सफलतापूर्वक बेअसर कर दिया गया। उन्होंने आगे कहा कि पंजाब पुलिस के मुलाजिमों की तत्काल और सक्रिय कार्यवाही ने एक बड़ी वारदात को टाल दिया और लोगों की सुरक्षा को यकीनी बनाया।

जांच जारी

अन्य विवरण सांझे करते हुए अतिरिक्त डायरैक्टर जनरल आफ पुलिस (एडीजीपी) एजीटीऐफ प्रमोद बाण ने कहा कि प्राथमिक जांच से पता लगा है कि बरामद IED को पाकिस्तानी एजेंसियों द्वारा समर्थित आतंकवादी माड्यूलों के द्वारा सरहदी राज्य की शान्ति भंग करने और मासूमों को निशाना बनाने के इरादे के साथ पंजाब में भेजा गया था।

डिप्टी इंस्पेक्टर जनरल आफ पुलिस, एजीटीऐफ गुरमीत सिंह चौहान ने कहा कि तरन तारन के पुलिस थाना सरहाली में विस्फोटक पदार्थ एक्ट की धारा 3, 4 और 5 और बीऐनऐस की धारा 111 के अंतर्गत FIR नंबर 106 केस दर्ज किया गया है। उन्होंने कहा कि रिन्दा और लंडा के साथियों का पता लगाने और उनको गिरफ़्तार करने के लिए और जांच जारी है।















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *