डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab News: पंजाब (Punjab) में आम आदमी पार्टी (AAP) के प्रदेश अध्यक्ष अमन अरोड़ा (Aman Arora) की मुश्किलें बढ़ती हुई नजर आ रही हैं। चंडीगढ़ पुलिस ने उन्हें नोटिस भेजकर जल्द जवाब देने को कहा है।
अरोड़ा की भूमिका भी जांच के दायरे में
दरअसल, विपक्ष के नेता प्रताप सिंह बाजवा (Partap Singh Bajwa) की शिकायत पर आप सरकार के दो मंत्रियों के खिलाफ एक वीडियो को एडिट कर वायरल करने के आरोप में एफआईआर दर्ज की गई थी, जिसमें अरोड़ा की भूमिका भी जांच के दायरे में है।

यह भी पढ़ें: अहमदाबाद प्लेन क्रैश को लेकर ब्रिटेन का सनसनीखेज खुलासा
इस शिकायत पर 11 जुलाई को चंडीगढ़ के सेक्टर-3 थाने में पंजाब आप अध्यक्ष व मंत्री अमन अरोड़ा (Aman Arora) और वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा (Harpal Singh Cheema) के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी। धारा 336(4), 356 और 61(2) के तहत मामला दर्ज किया गया है।
पार्टी के सोशल मीडिया हैंडल चलाने वालों की भी मांगी जानकारी
इसके साथ ही पुलिस ने अमन अरोड़ा से पार्टी के सोशल मीडिया हैंडल चलाने वालों की भी जानकारी मांगी है। बताया जाता है कि बाजवा ने कुछ दिन पहले शिरोमणि अकाली दल के नेता और पूर्व मंत्री बिक्रम सिंह मजीठिया की गिरफ्तारी को लेकर एक वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था, जिसे आम आदमी पार्टी द्वारा एडिट कर पोस्ट किए जाने का आरोप लगाया गया है।







