डेली संवाद, सीतामढ़ी (बिहार)। Amit Shah Bihar Visit: भारतीय जनता पार्टी (BJP) के वरिष्ठ नेता और देश के गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) बिहार (Bihar) के सीतामढ़ी (Punaura dham sitamarhi) में पहुंचे हैं। यहां बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) के साथ केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) पुनौराधाम (Punaura Dham – Ma Janaki Janmsthali Temple) पहुंचे हैं। अमित शाह ने 882 करोड़ की लागत से बनने वाली मां जानकी मंदिर के लिए भूमि पूजन और शिलान्यास किया।
देश के लिए शुभ प्रसंग
इस मौके पर अमित शाह (Amit Shah) ने वर्चुअल रूप से अमृत भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने कहा कि देश के लिए शुभ प्रसंग है। उन्होंने कहा कि माता जानकी के मंदिर के निर्माण के लिए ही नहीं इस क्षेत्र के समग्र विकास का नींव डालने का काम हुआ है। आज मैं इसी मंच से माता जानकी प्रभु श्री राम के करोड़ों भक्तों को शुभकामनाएं देना चाहता हूं।
भक्त जनों के लिए आनंद की बात
अमित शाह (Amit Shah) ने कहा कि यहां नीतीश बाबू ने पुनौराधाम मंदिर (Punaura Dham – Ma Janaki Janmsthali Temple) का करोड़ों रुपये से इसका विकास शुरू कराने का काम किया है। यह भक्त जनों के लिए आनंद की बात है। उन्होंने कहा कि यहां एक बात बताना चाहता हूं। मिथिलांचल की संस्कृति पूरे भारत की अनन्य संस्कृति है। आज का दिन शुभंकर दिन है। रामायण काल में अकाल के परमार्जन के लिए राजा जनक ने भूमि में सोने का हल चलाया था तो माता सीता प्रकट हुई थी और बारिश हुई थी और अकाल से मुक्ति मिली थी।
अमित शाह (Amit Shah) ने कहा कि आज भी वही संयोग है कि माता जानकी के मंदिर के लिए शिलान्यास के मौके पर जोरदार बारिश हुई है, यह माता का आशीर्वाद है। यह न केवल मिथिलांचल, बिहार बल्कि पूरे भारत के लिए शुभ है। माता जानकी मंदिर सिर्फ भव्य मंदिर ही नहीं बनेगा यह मिथिलांचल और बिहार के भाग्योदय की शुरुआत है।
Amit Shah Bihar Visit: मां जानकी का जयकारा
Amit Shah Bihar Visit: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने पुनौराधाम में माता जानकी मंदिर के लिए भूमि पूजन व शिलान्यास के बाद जनसभा में सबसे पहले मां जानकी का जयकारा लगाया। शाह ने कहा कि आप सभी लोग हाथ उठाकर बोलिए सियावर रामचंद्र की जय।
अमित शाह (Amit Shah) ने कहा कि आज न केवल सीतामढ़ी, मिथिलांचल बल्कि भारत और पूरे विश्व के लिए गौरव की बात है कि मंदिर व विकास कार्य का शिलान्यास किया गया। देशभर में माता जानकी व श्री राम के भक्तों को शुभकामना देता हूं। माता सीता से जुड़े स्थलों का विकास किया जाएगा। भारत की संस्कृति में माता सीता का स्थान अनन्य है।
यह भी पढ़ें: अहमदाबाद प्लेन क्रैश को लेकर ब्रिटेन का सनसनीखेज खुलासा
उन्होंने कहा कि एक ही जीवन में आदर्श पत्नी, मां, बेटी व राजमाता के सभी रूपों को चरितार्थ किया था। पीएम ने बिहार के रेल के विकास के काफी काम किया है। लालू रेलमंत्री थे तब 1131 करोड़ रुपये खर्च किए थे। केंद्र ने 2025 में ही 10 हजार 66 करोड़ रुपये का खर्च बिहार में रेल के लिए किया है।
Amit Shah Bihar Visit: बिहार में बनेगी पूर्ण बहुमत की सरकार
Amit Shah Bihar Visit: सीतामढ़ी में अमित शाह ने कहा कि जो भारत में जन्म नहीं लिया है उसको वोट देने का अधिकार संविधान नहीं देता है। घुसपैठियों को वोटिंग का अधिकार नहीं है। इसलिए एसआईआर पर विपक्ष हंगामा कर रहा है। आने वाले दिनों में पूर्ण बहुमत के साथ बिहार में एनडीए की सरकार बनने वाली है।
Amit Shah Bihar Visit: पहली बार नहीं हो रहा गहन मतदाता पुनरीक्षण
Amit Shah Bihar Visit: अमित शाह ने कहा कि घुसपैठिए को मतदाता सूची से निकालना चाहिए या नहीं निकालना चाहिए। चुनाव आयोग को एसआईआर करना चाहिए या नहीं करना चाहिए। लालू यादव किसको बचाना चाहते हैं। पहली ड्राफ्ट वोटर सूची के बाद आरजेडी और कांग्रेस ने कोई आपत्ति दर्ज नहीं कराई।
क्या इन लोगों को घुसपैठियों के वोट चाहिए। वे घुसपैठियों-बांग्लादेशियों को बचाना चाहते हैं। जो आपका रोजगार खा जाते हैं। वोट बैंक की राजनीति बंंद कीजिए। मतदाता सूची का पुनरीक्षण पहली बार नहीं हो रहा है।