डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab News: पंजाब (Punjab) में सरकारी बसों में सफर करने वालों के लिए बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि पंजाब में बसों की हड़ताल शुरू हो गई है।
हड़ताल पर कॉन्ट्रैक्ट कर्मचारी
मिली जानकारी के मुताबिक पंजाब (Punjab) सरकार द्वारा मांगे न माने जाने के विरोध में PRTC और पनबस के कॉन्ट्रैक्ट कर्मचारी हड़ताल पर चले गए हैं। मुलाजिमों का आरोप है कि किलोमीटर स्कीम की बसों का टेंडर रद्द करने, वेतन और स्वीकृत मांगों को अंतिम रूप देने को लेकर सरकार ने अब तक कोई आधिकारिक पत्र जारी नहीं किया है।
यह भी पढ़ें: अहमदाबाद प्लेन क्रैश को लेकर ब्रिटेन का सनसनीखेज खुलासा
इसी कारण उन्होंने यह विरोध शुरू किया है। सभी कर्मचारी अपनी बसें नजदीकी बस स्टैंड पर रोकेंगे। इसके साथ ही उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर सरकार ने जल्दी कार्रवाई नहीं की, तो वे बसें सड़क पर खड़ी कर जाम लगाएंगे। मुलाजिमों ने कल सरकार को आज दोपहर तक का समय दिया था कि यदि उनकी मांगें नहीं मानी गईं, तो वे हड़ताल पर चले जाएंगे।
मुलाजिमों का कहना है कि उन्होंने सरकार को स्पष्ट कर दिया था कि हड़ताल रहेगी या नहीं, यह उनके फैसले पर निर्भर करेगा। इस बारे में उनके कॉन्ट्रैक्ट यूनियन के प्रधान रेशम सिंह ने कहा कि हड़ताल शुरू कर दी गई है।