डेली संवाद, हरियाणा। Ayushman Card: हरियाणा (Haryana) में बीते दिनों प्राइवेट अस्पतालों ने आयुष्मान कार्ड (Ayushman Card) की सुविधा को बंद करने का ऐलान किया था जिसके बाद अब हरियाणा सरकार ने कड़ा संज्ञान किया है।
कार्रवाई करने की चेतावनी
हरियाणा (Haryana) में सरकार ने पैनल में शामिल निजी अस्पतालों पर सख्त कार्रवाई करने की चेतावनी दी है। सरकार का कहना है कि अगर इन प्राइवेट अस्पतालों ने आयुष्मान कार्ड (Ayushman Card) धारकों का इलाज करने से मना किया तो इन्हें पैनल से बाहर किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें: अहमदाबाद प्लेन क्रैश को लेकर ब्रिटेन का सनसनीखेज खुलासा
हरियाणा की स्टेट हेल्थ एजेंसी (एसएचए) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) संगीता तेतरवाल ने बयान जारी कर कहा कि पैनल से जुड़े अस्पताल के खिलाफ अगर मरीजों का इलाज करने से मना किए जाने की शिकायत मिलती है तो जुर्माना लगाया जाएगा।
लाइसेंस निलंबित करने की कार्रवाई
ऐसे अस्पतालों को आयुष्मान भारत के पैनल से बाहर करने व लाइसेंस निलंबित करने की कार्रवाई भी की जा सकती है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण (एनएचए) और एसएचए द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार सख्ती बरती जाएगी। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य सेवाएं निलंबित करने का कोई वैध कारण नहीं है।






