डेली संवाद, जालंधर। Notorious Club Jalandhar: जालंधर के सबसे चर्चित हाई प्रोफाइल केस में एफआईआर दर्ज होने के बाद आरोपियों की तलाश शुरू हो गई है। जालंधर में 5 अगस्त की देर रात हुए नोटोरियस क्लब (Notorious Club) विवाद ने पूरे शहर में हलचल मचा दी। घटना रात करीब 2:30 बजे की है। आरोप है कि ईस्टवुड विलेज (Eastwood Village) के मालिक त्रिवेणी मल्होत्रा के बेटे और भतीजे पर कुछ युवकों ने बोतलों से हमला कर दिया। दोनों को गंभीर चोटें आईं और उनके सिर में फ्रैक्चर हो गया।
यह भी पढ़ें: अहमदाबाद प्लेन क्रैश को लेकर ब्रिटेन का सनसनीखेज खुलासा
जालंधर (Jalandhar) की पुलिस कमिश्नर धनप्रीत कौर (Dhanpreet Kaur IPS) ने इस मामले में सख्त एक्शन लिया है। पुलिस कमिश्नर के आदेश के अब इस मामले में थाना नंबर चार की पुलिस ने चार आरोपियों टैबी भाटिया, सैहबी भाटिया, बंटी चावला और एक अन्य युवक के खिलाफ गैर-जमानती धाराओं में केस दर्ज किया है। पुलिस टीम लगातार छापेमारी कर रही है और आरोपियों को जल्द पकड़ने का दावा कर रही है।

नशे की हालत में क्लब में हंगामा
आपको बता दें कि जालंधर के लाजपत नगर में स्थित नोटोरियस क्लब (Notorious Club) में 5 अगस्त की रात बड़ा हंगामा हुआ। इस दौरान कुछ युवकों ने नशे की हालत में ईस्टवुड विलेज (Eastwood Village) के मालिक त्रिवेणी मल्होत्रा के बेटे और भतीजे पर बुरी तरह हमला कर दिया। हमले में दोनों को गंभीर चोटें आईं और उनके सिर में फ्रैक्चर हो गया। यह पूरी घटना क्लब में लगे सीसीटीवी कैमरों में रिकॉर्ड हो गई।
घटना के बाद प्रशासन हरकत में आया और पंजाब आबकारी विभाग ने क्लब पर देर रात तक शराब परोसने का आरोप लगाकर चालान किया। इसके साथ ही नोटोरियस क्लब (Notorious Club) को अगले आदेश तक सील कर दिया गया और उसका लाइसेंस भी सस्पेंड कर दिया गया। इस घटना के बाद आरोपी शहर के कुछ राजनीतिक लोगों से मदद और समझौता करने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन सफल नहीं हो पाए।
Notorious Club में मारपीट की CCTV फुटेज
नोटोरियस हंगामे का बड़े होटल से कनेक्शन?
नोटोरियस (Notorious Club) में हुए हंगामे का कनेक्शन शहर के एक बड़े होटल से जुड़ रहा है। जानकार के बताते हैं कि कुछ साल पहले शहर के एक बड़े होटल में हुए हंगामे और 5 अगस्त को नोटोरियस में हुए हंगामे में एक बात कॉमन है। दरअसल कुछ साल पहले बड़े होटल में एक पार्टी के दौरान गोली चली थी और वह गोली एक शख्स को लगी थी। अब इसमें कॉमन चीज़ यह है कि वह गोली जिस शख्स को लगी थी, वह टैबी भाटिया के पिता हैं जो नोटोरियस में हुई मारपीट में शामिल आरोपियों में से एक है।
इससे भी बड़ा क्लाईमैक्स यह है कि वह गोली कथित तौर पर जिस शख्स की रिवाल्वर से चली थी, वह क्लब के मालिक का पिता बताया जा रहा था। कुल मिला कर नोटोरियस में हुए हंगामे के बाद हाई प्रोफाइल तबके में एक बड़े होटल में हुए हंगामे की याद ताजा हो गई है। फिलहाल पुलिस नोटोरियल क्लब में के आरोपियों की तलाश कर रही है।






