डेली संवाद, चंडीगढ़। Petrol-Diesel Price: अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड ऑयल की कीमतों में हर दिन बदलाव हो रहा है। शनिवार को भी कच्चे तेल के दाम में बदलाव हुआ। इस दौरान क्रूड ऑयल के दाम कम हो गए।
ईंधन के दाम स्थिर
इसके बाद देश के कई शहरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें बदल गईं। जबकि दिल्ली समेत चारों प्रमुख महानगरों में ईंधन के दाम स्थिर बने हुए हैं। शनिवार के वैश्विक बाजार में डब्ल्यूटीआई क्रूड के दाम 0.05 डॉलर यानी 0.08 प्रतिशत गिरकर 63.83 डॉलर प्रति बैरल पर आ गए। जबकि ब्रेंट क्रूड का भाव 0.03 डॉलर यानी 0.05 प्रतिशत की गिरावट के साथ 66.040 डॉलर प्रति बैरल हो गया।
इन शहरों में सस्ता हुआ पेट्रोल और डीजल
दिल्ली से सटे नोएडा-ग्रेटर नोएडा में शुक्रवार को पेट्रोल 6 पैसे सस्ता होकर 94.71 और डीजल 8 पैसे गिरकर 87.81 रुपये प्रति लीटर पर आ गया है।
जबकि गुरुग्राम में पेट्रोल 15 पैसे सस्ता होकर 95.50 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. तो वहीं डीजल की कीमतें 13 पैसे टूटकर 87.97 रुपये प्रति लीटर हो गई है।भुवनेश्वर में पेट्रोल 14 पैसे गिरकर 100.97 तो डीजल 14 पैसे टूटकर 92.55 रुपये प्रति लीटर हो गया है।
यह भी पढ़ें: अहमदाबाद प्लेन क्रैश को लेकर ब्रिटेन का सनसनीखेज खुलासा
वहीं बिहार की राजधान पटना में पेट्रोल के दाम 6 पैसे चढ़कर 105.47 रुपये प्रति लीटर हो गए. जबकि डीजल का भाव यहां 5 पैसे बढ़कर 91.71 रुपये प्रति लीटर हो गया। जबकि तिरुवनंतपुरम में पेट्रोल 15 पैसे महंगा होकर 107.48 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। तो वहीं डीजल का भाव 27 पैसे बढ़कर 96.48 रुपये प्रति लीटर हो गया है।