डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab News: पंजाब (Punjab) से इस समय की बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि पंजाब में कांग्रेस के विधायक सुखपाल सिंह खैहरा (Sukhpal Singh Khaira) की मुश्किलें बढ़ती हुई नजर आ रही है। बताया जा है कि उनके करीबी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
सुखपाल खैरा के पूर्व निजी सुरक्षा अधिकारी गिरफ्तार
मिली जानकारी के मुताबिक कांग्रेसी विधायक सुखपाल सिंह खैहरा (Sukhpal Singh Khaira) के पूर्व निजी सुरक्षा अधिकारी (PSO) और बेहद करीबी माने जाने वाले जोगा सिंह को पंजाब पुलिस ने दिल्ली एयरपोर्ट से गिरफ्तार कर लिया है। सूत्रों के मुताबिक ड्रग तस्करी के मामले में पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
यह भी पढ़ें: अहमदाबाद प्लेन क्रैश को लेकर ब्रिटेन का सनसनीखेज खुलासा
बताया जा रहा है कि जोगा सिंह साल 2015 में दर्ज एक बड़े ड्रग तस्करी केस में फाजिल्का पुलिस को वांछित था। इस मामले में मार्केट कमेटी ढिलवां के पूर्व चेयरमैन समेत 9 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था।

फाजिल्का पुलिस का दावा है कि कार्रवाई के दौरान 2 किलो हेरोइन, 24 सोने के बिस्कुट, 2 पाकिस्तानी सिम कार्ड और एक टाटा सफारी गाड़ी बरामद की गई थी। जांच के दौरान ही जोगा सिंह का नाम सामने आया और पुलिस उसकी तलाश कर रही थी।






