डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab Weather Update: पंजाब (Punjab) में बीते दिनों से बेहद गर्मी पड़ रही है जिसने लोगों का हाल बेहाल हो गया है। बता दे कि अगस्त के महीने में मानसून सुस्त पड़ रहा है।
कई जिलों में भारी बारिश
वहीं अब पंजाब (Punjab) में मौसम अचानक बदल गया है। पंजाब के कई जिलों में अचानक भारी बारिश शुरू हो गई है। चंडीगढ़ और पंजाब के आसपास के इलाकों में इस समय भारी बारिश हो रही है। मोहाली, जीरकपुर, राजपुरा, पटियाला समेत पंजाब के कई इलाकों में भारी बारिश शुरू हो गई है।

यह भी पढ़ें: अहमदाबाद प्लेन क्रैश को लेकर ब्रिटेन का सनसनीखेज खुलासा
इस बीच, भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने 8 से 14 अगस्त तक देश के कई राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। पंजाब में भी बारिश का नया दौर शुरू होगा। मौसम विभाग ने कहा है कि आज शाम से अगले 3 दिनों तक रुक-रुक कर बारिश हो सकती है।
भारी बारिश की चेतावनी
इसके बाद 12 अगस्त को पूरे पंजाब में भारी बारिश होगी और यह क्रम अगले 3 से 4 दिनों तक जारी रह सकता है। विभाग ने अगले 8-14 अगस्त तक कई राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। अगले 7 दिनों तक जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश में कई जगहों पर भारी और कुछ जगहों पर हल्की बारिश की चेतावनी है।






