डेली संवाद, नई दिल्ली। Railways Launches Round Trip Package: ट्रेन में सफर करने वालों के लिए बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि रेलवे एक नई स्कीम लेकर आया है जिससे यात्रियों को काफी फायदा होगा।
टर्न टिकट पर 20% का डिस्काउंट
मिली जानकारी के मुताबिक इंडियन रेलवे (Indian Railway) ने दिवाली और अन्य फेस्टिवल में घर जाने वालों के लिए एक एक्सपेरिमेंटल बेस पर एक स्कीम शुरू की है। इसमें अगर कोई आने और जाने का टिकट एक साथ बुक करता है तो रिटर्न टिकट पर 20% का डिस्काउंट मिलेगा।
यह भी पढ़ें: अहमदाबाद प्लेन क्रैश को लेकर ब्रिटेन का सनसनीखेज खुलासा
इससे उन लोगों को फायदा मिलेगा जो घर जाने और वापस आने के लिए ट्रेन का इस्तेमाल करते हैं। बता दे कि रेलवे ने त्योहारों के समय टिकट के लिए भीड़ और लोगों की परेशानी को देखते हुए यह फैसला एक्सपेरिमेंटल बेस पर लिया है।

एक समान होनी चाहिए सभी डिटेल्स
वहीं इसके साथ ही बता दे कि अगर ट्रेन एक जोड़ी की ही हुई तो तब ही आपको डिस्काउंट मिलेगा। जैसे की अगर आप अहमदाबाद एक्सप्रेस से पटना जाते हैं, तो इसी जोड़ी की वापसी ट्रेन से रिटर्निंग टिकट करना होगा। इसके साथ टिकट में दी गई सभी डिटेल्स एक समान होनी चाहिए।
14 अगस्त से शुरू होगी बुकिंग
रेलवे के मुताबिक, इस छूट का फायदा लेने के लिए 13 अक्टूबर से 26 अक्टूबर 2025 तक के लिए जाने वाले टिकट और वापसी के लिए 17 नवंबर से 1 दिसंबर 2025 के बीच यात्रा का टिकट बुक करना होगा। बुकिंग 14 अगस्त से शुरू होगी।






