US Work Visa: वर्क वीजा पर अमेरिका गए भारतीयों के लिए बड़ी खबर, ट्रंप ने दी सख्त चेतवानी

Muskan Dogra
3 Min Read
US Visa

डेली संवाद, अमेरिका। US Work Visa: अमेरिका (America) की ट्रंप सरकार आए दिन भारतीयों को झटके दे रही है। बता दे कि इस समय भारत और अमेरिका के रिश्ते कुछ खास नहीं चल रहे है जिसके कारण ट्रंप अमेरिका में रह रहे भारतीयों के लिए नियम कड़े कर रहा है।

विदेशी वर्कर्स को चेताया

इस बीच अब अमेरिका (America) ने एक अपने यहां काम करने वाले विदेशी वर्कर्स को चेताया है। इसने कहा है कि जॉब छोड़कर गायब होने वाले लोगों को अंजाम भुगतना होगा। इसके साथ ही कहा कि वीजा (Visa) की शर्तों का उल्लंघन करने पर अमेरिका से बाहर कर दिया जाएगा।

US President Donald Trump
US President Donald Trump

यह भी पढ़ें: अहमदाबाद प्लेन क्रैश को लेकर ब्रिटेन का सनसनीखेज खुलासा

यूएस सिटिजनशिप एंड इमिग्रेशन सर्विसेज (USCIS) ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट किया। इसमें बताया गया कि H2A वीजा पर काम करने वाले एक शख्स ने नौकरी छोड़ दी और उसने कंपनी को इसकी जानकारी भी नहीं दी। हालांकि, उसे अधिकारियों ने पकड़ लिया।

America News
US Work Visa

इस पोस्ट में कहा गया कि वीजा (Visa) की शर्तों को मानने की जिम्मेदारी आपकी है। अगर आप नियमों को तोड़ते हैं तो फिर आपको अमेरिका (America) से बाहर का रास्ता दिखा दिया जाएगा। ये पोस्ट सभी वर्क वीजा होल्डर्स पर लागू होती है।

भुगतना पड़ेगा कानूनी अंजाम

USCIS ने कहा, ‘जो विदेशी वर्कर एंप्लॉयमेंट वीजा पर अमेरिका में दाखिल होता है, लेकिन अपने एंप्लॉयर (कंपनी) को रिपोर्ट करने में फेल होता है या अपने देश लौटे बिना नौकरी छोड़ देता है। ऐसा करके वह इमिग्रेशन कानूनों का उल्लंघन कर रहा है और उसे कानूनी अंजाम भुगतना पड़ेगा।’

America News
US Work Visa

ने आगे कहा, ‘ये मामला ऐसे शख्स का था, जो H2A वीजा पर फ्लोरिडा में काम करने वाला था, लेकिन उसने अपनी कंपनी को रिपोर्ट नहीं किया और फिर हमारी टीम को वह फ्रेस्नो में मिला।’















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *