Firing in Punjab: पंजाब में इन्फ्लुएंसर के घर पर गोलीबारी, पाकिस्तानी डॉन से मिल रही थी धमकी; CCTV में कैद हुई घटना

Daily Samvad
4 Min Read
Firing at YouTuber Sam Hussainpuri's house in Punjab

डेली संवाद, होशियारपुर। Firing in Punjab: पंजाब के होशियारपुर (Hoshiarpur) में हुसैनपुर के मॉडल टाउन इलाके में बीत रात को अज्ञात नकाबपोश हमलावरों ने मशहूर समाजसेवी और यूट्यूबर सैम हुसैनपुरी (Sam Hussainpuri) के घर के बाहर फायरिंग की। घटना रात करीब 12:45 बजे की है। दो युवक मोटरसाइकिल पर आए और घर के गेट पर दो राउंड गोलियां चलाने के बाद फरार हो गए।

Firing
Firing

सैम ने पुलिस की सुरक्षा पर उठाए सवाल

वारदात पास के एक CCTV कैमरे में कैद हुई है। इसमें दोनों आरोपी घटना को अंजाम देकर भागते नजर आ रहे हैं।जानकारी अनुसार, सैम हुसैनपुरी को पाकिस्तानी डॉन शहजाद भट्टी की तरफ से चेतावनी दी गई थी कि जालंधर की तरह उनके घर पर भी ग्रेनेड हमला किया जाएगा। इस धमकी के बाद हुसैनपुर पुलिस ने उन्हें सुरक्षा के तौर पर दो गनमैन मुहैया कराए थे।

यह भी पढ़ें: थाईलैंड घूमने के लिए नहीं है वीजा की जरूरत, बैग और पासपोर्ट उठाइए और घूम आइए

सैम का आरोप है कि उन्हें जो दो गनमैन दिए गए हैं, उनमें से एक पुलिसकर्मी की टांग खराब है और वह ड्यूटी सही तरह से नहीं निभा पाता। उन्होंने पंजाब सरकार और पुलिस से मांग की है कि उन्हें फिट और प्रशिक्षित सुरक्षा कर्मी दिए जाएं, ताकि किसी भी अप्रिय घटना से बचा जा सके।

YouTuber Sam Hussainpuri
YouTuber Sam Hussainpuri

गोलियों की आवाज से टूटी नींद

सैम ने बताया कि फायरिंग के वक्त वह अपने घर में सो रहे थे। अचानक गोलियों की आवाज सुनकर जब वह बाहर आए तो गेट के पास दो खोखे पड़े थे। उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची मॉडल टाउन पुलिस ने खोखे कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी।

जांच तेज, CCTV फुटेज खंगाल रही पुलिस

मॉडल टाउन पुलिस ने CCTV फुटेज कब्जे में ले ली है और हमलावरों की पहचान की कोशिश की जा रही है। फिलहाल पुलिस इस मामले में शहजाद भट्टी के धमकी वाले एंगल को भी जांच में शामिल कर रही है, क्योंकि फायरिंग का तरीका और पहले दी गई चेतावनी में समानता पाई जा रही है।

पुलिस सूत्रों का कहना है कि इस वारदात के पीछे किसी बड़ी गैंग की संलिप्तता हो सकती है, क्योंकि सैम हुसैनपुरी का नाम पिछले कुछ समय से सोशल मीडिया पर पाकिस्तानी डॉन के टारगेट लिस्ट में था।

CCTV
CCTV

कौन है पाकिस्तानी डॉन शहजाद भट्टी?

शहजाद भट्टी पाकिस्तान का कुख्यात डॉन और हथियारों के अवैध कारोबार में सक्रिय नाम है। वह माफिया फारुख खोखर और कारोबारी-कम-डॉन जाफर सुपारी का करीबी माना जाता है।

पंजाब पुलिस सूत्रों के अनुसार भट्टी, फारुख खोखर के अवैध हथियारों का धंधा संभालता है। खोखर ने हथियारों की बिक्री के लिए कई देशों में नेटवर्क फैला रखा था। लॉरेंस गैंग को वारदातों के लिए हथियारों की जरूरत पड़ती थी, और इसी सिलसिले में सोशल मीडिया के जरिए भट्टी से संपर्क हुआ।

इसके बाद लॉरेंस के गुर्गों ने उससे हथियार मंगवाने शुरू किए और दोनों के बीच सीधी दोस्ती हो गई थी। लॉरेंस गैंग को जो भी हथियार चाहिए होते, भट्टी उसकी डिलीवरी करवा देता था। अगर अब दोनों गैंगस्टरों के बीच खटपट हो गई है।















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *